भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा में कृषि उपज मंडी परिसर में स्थित एक खाद्य तेल के गोदाम में रविवार दोपहर को भीषण आग लग गई। इस घटना में अस्सी लाख रुपयों कि तेल जलकर ख़ाक हो गया। गोदाम में आग को देखकर अन्य व्यापारियों ने दमकल और पुलिस विभाग को सूचना दी। 5 फायर ब्रिगेड ने 10 फेरे लगाकर आग पर काबू पाया।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया कृषि उपज मंडी में स्थित बालाजी ट्रेडिंग कंपनी के तेल गोदाम में आज रविवार होने के कारण कर्मचारी छूट्टी पर थे। इस दौरान गोदाम के ऊपर बने टिनशेड़ से आग की लपटे निकलते देखकर आसपास के व्यापारियों ने दमकल विभाग और सुभाष नगर थाना पुलिस को सूचना दी। गोदाम की छत टीन शेड की बनी होने से लोडर से पहले टीन शेड को तोड़ा गया। इसके बाद 5 फायर ब्रिगेड ने करीब 10 फेरे लगाते हुए 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं आग के कारण गोदाम में 80 लाख रूपयों का माल जलकर खाक हो गया। इस दौरान मंडी में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। धुएं का गुबार 2 किलोमीटर दूर तक फैला वार्ड पार्षद विजय कुमार लढ्ढा ने कहा कि गोदाम के अंदर तेल होने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया फिलहाल आग लगने के कारण सामने नहीं आ पाए हैं। आग़ और धुएं का गुबार 2 किलोमीटर दूर से देखा गया है। नगर परिषद फायरमैन हिमांशु शर्मा ने कहा कि तेल का गोदाम होने के कारण आग पर काबू पाने में समस्या हो रही है और लगातार दमकल की गाड़ियां यहां पर पहुंच रही है।भीलवाड़ा में तेल गोदाम में लगी आग , 5 दमकलों ने बुझाई pic.twitter.com/zNHsDNBRc5
— NBT Rajasthan (@NbtRajasthan) April 20, 2025
You may also like
वानखेड़े पर चला रोहित शर्मा का बल्ला, आलोचकों को मिला करारा जवाब
आईपीएल 2025 : रोहित व सूर्या की शानदार बल्लेबाजी, मुंबई ने सीएसके को नौ विकेट से हराया
मप्र के टीकमगढ़ जिले में कार की टक्कर से चार लोगों की मौत
निशिकांत दुबे ने सीएम सरमा का पोस्ट री शेयर कर कहा, 'हाय, इस कैद को जेल और जंजीर भी दरकार नहीं'
दिल्ली में खतरनाक इमारतों पर एमसीडी का शिकंजा, लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज