Next Story
Newszop

हजार रन जीत की गारंटी नहीं, जब तक 20 विकेट नहीं लेते, क्यों गौतम गंभीर ने ऐसा कहा

Send Push
नई दिल्ली: पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन और गंभीर ने इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की रणनीतियों पर चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज जीतने को लेकर भी एक अहम बयान दिया। खास तौर से गंभीर ने इस दौरे पर गेंदबाजी को महत्व देने की बात कही है।



गौतम गंभीर ने प्रेस इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने को लेकर कहा, 'आप हजार रन बना लीजिए, लेकिन वह जीत की गारंटी नहीं बन सकती है। मैच और सीरीज जीतने के लिए आपको 20 विकेट लेने होंगे। अगर हम ऐसा करने में सफल रहे थे तो फिर सफलता निश्चित है।' इसके अलावा गौतम गंभीर ने शुभमन गिल की कप्तानी और टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन को लेकर भी विस्तार से चर्चा की।

Loving Newspoint? Download the app now