अगली ख़बर
Newszop

Arattai पर नहीं आया मजा? अकाउंट डिलीट करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

Send Push
How to Delete Arattai app account : स्वदेशी मैसेजिंग ऐप Aratti पिछले दिनों लगातार सुर्खियों में रही। इसके बाद इसे लोगों ने हाथों हाथ लिया और इस वजह से यह ऐप ऐप स्टोर और प्ले स्टोर दोनों ही जगह नंबर 1 बन गई। हालांकि ऐसे कई यूजर्स भी रहे जिन्हें इस ऐप में WhatsApp वाली बात नहीं दिखी। दरअसल ऐसा कई वजहों से हुआ जैसे कि दोस्तों और परिवार वालों का Arattai पर न होना आदि। बहरहाल वजह जो भी हो अगर आप भी किसी वजह से arattai पर नहीं रहना चाहते, तो आप बेहद आसानी से अपने अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।





सिर्फ ऐप डिलीट करने से नहीं बनेगी बातकई लोग सोचते हैं कि किसी ऐप पर अपना अकाउंट डिलीट करने के लिए सिर्फ उस ऐप को डिलीट करना काफी होता है। ऐसा बिलकुल नहीं है। अगर आप अपने फोन से किसी ऐप को डिलीट करते हैं, तो भले आपको अपने फोन पर वह ऐप न दिखाई दे लेकिन इससे आपका अकाउंट डिलीट नहीं हो जाता। अगर आप अपना अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं, तो आपको उस ऐप की सेटिंग्स में जाकर अपने अकाउंट को पूरी तरह से डिलीट करना चाहिए।





Arattai पर अकाउंट कैसे डिलीट करें?अगर आप Arattai पर अपना अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं, तो सबसे पहले Arattai ऐप खोल लें। इसके बाद नीचे दाईं ओर दिए गियर आइकन पर टैप करके सेटिंग्स में पहुंच जाएं।



  • इसके बाद Accounts पर टैप करें।
  • अब आप Delete Account को चुनें।
  • अकाउंट डिलीट करने के लिए आपको उस नंबर को दर्ज करना पड़ेगा, जिससे आपने Arattai पर अपना अकाउंट बनाया था।
  • इसके बाद Continue पर टैप करते ही आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा।




क्या है फायदाअगर आप सोच रहे हैं कि इस तरह से सेटिंग्स में जाकर अकाउंट डिलीट करने का क्या फायदा होता है, तो बता दें कि अगर आप Arattai पर अपने अकाउंट को डिलीट करते हैं, तो आपकी चैट हिस्ट्री और प्रोफाइल फोटो Arattai से डिलीट हो जाएगी। इसके अलावा अगर आपने दूसरे डिवाइसेज पर Arattai ऐप के जरिए लॉगइन किया होगा, तो वहां से भी आप लॉग आउट हो जाएंगे। वहीं अगर आप सिर्फ अपने फोन से ऐप को डिलीट कर देते हैं, तो वह लोग जिनके पास आपका नंबर है आपको Arattai पर देख पाएंगे और हो सकता है कि इस उम्मीद में आपको मैसेज भी करें कि आप उनका जवाब देंगे। इसकी जगह अगर आप अपना अकाउंट डिलीट कर देंगे, तो आपको कॉन्टैक्ट्स आपको उस ऐप पर सर्च ही नहीं कर पाएंगे।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें