ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक महिला ASI से उसका पति पीड़ित है। पति ने एसपी कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई है। पति का आरोप है कि उसकी पुलिस पत्नी अपने घर में जमाई बनाकर रखना चाहती है। उसने कहा कि साहब मेरी बीवी से बचाओ। आरोप पर पुलिस ने जांच करने की बात कही है।
दरअसल, ग्वालियर जिले के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के रचना नगर में रहने वाले संजीव कुमार अपनी पत्नी से परेशान है। उसने एसपी ऑफिस में बताया कि 10 अप्रैल 2024 को उसकी शादी मुरार निवासी नीलम भटनागर के साथ हुई थी। उसकी पत्नी ग्वालियर की 14वीं बटालियन में ASI के पद पर तैनात है। शादी के बाद उसका एक बेटा हुआ। संजीव के मुताबिक उसकी पत्नी सिर्फ 8 दिन ससुराल में रही, उसके बाद वह अपने मायके चली गई।
पत्नी से घर पर जमाई बनाकर रखा
संजीव का कहना है कि पत्नी ने उसे भी अपने साथ घर जमाई के तौर पर रखना शुरू किया। जब वह अपने माता-पिता से मिलने के जाता है तो पत्नी जमकर बवाल करती है। यहां तक की उसके साथ गाली गलौज और परिवार के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करती है। जब उसने इस बात का विरोध किया तो ASI पत्नी और उसके दो भाइयों ने उसे मारने की धमकी दी।
संजीव ने पुलिस के सामने दी धमकी
संजीव ने आगे कहा कि मार्च में झगड़ा ज्यादा बढ़ा तो परिवार वालों ने थाने में शिकायत भी की थी। लेकिन सुलह समझौता होने के बाद पत्नी के घर ही रहने लगा। जब पत्नी की प्रताड़ना हद से ज्यादा हो गई तो संजीव अपनी पत्नी के घर से भाग निकला। संजीव ने ASI पत्नी की ऑडियो रिकॉर्डिंग और कुछ CCTV वीडियो के साथ पुलिस से शिकायत की है। संजीव ने धमकी दी है कि वह इतना प्रताड़ित है कि अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी तो वह खुद ही मर जाएगा।
दरअसल, ग्वालियर जिले के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के रचना नगर में रहने वाले संजीव कुमार अपनी पत्नी से परेशान है। उसने एसपी ऑफिस में बताया कि 10 अप्रैल 2024 को उसकी शादी मुरार निवासी नीलम भटनागर के साथ हुई थी। उसकी पत्नी ग्वालियर की 14वीं बटालियन में ASI के पद पर तैनात है। शादी के बाद उसका एक बेटा हुआ। संजीव के मुताबिक उसकी पत्नी सिर्फ 8 दिन ससुराल में रही, उसके बाद वह अपने मायके चली गई।
पत्नी से घर पर जमाई बनाकर रखा
संजीव का कहना है कि पत्नी ने उसे भी अपने साथ घर जमाई के तौर पर रखना शुरू किया। जब वह अपने माता-पिता से मिलने के जाता है तो पत्नी जमकर बवाल करती है। यहां तक की उसके साथ गाली गलौज और परिवार के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करती है। जब उसने इस बात का विरोध किया तो ASI पत्नी और उसके दो भाइयों ने उसे मारने की धमकी दी।
संजीव ने पुलिस के सामने दी धमकी
संजीव ने आगे कहा कि मार्च में झगड़ा ज्यादा बढ़ा तो परिवार वालों ने थाने में शिकायत भी की थी। लेकिन सुलह समझौता होने के बाद पत्नी के घर ही रहने लगा। जब पत्नी की प्रताड़ना हद से ज्यादा हो गई तो संजीव अपनी पत्नी के घर से भाग निकला। संजीव ने ASI पत्नी की ऑडियो रिकॉर्डिंग और कुछ CCTV वीडियो के साथ पुलिस से शिकायत की है। संजीव ने धमकी दी है कि वह इतना प्रताड़ित है कि अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी तो वह खुद ही मर जाएगा।
You may also like
Operation Shivshakti In Jammu And Kashmir : जम्मू-कश्मीर में अब सेना ने शुरू किया ऑपरेशन शिवशक्ति, पुंछ में एलओसी के पास दो आतंकी ढेर
Raksha Bandhan 2025: बहन को भूलकर भी नहीं दे रक्षा बंधन पर आप ये चीजें, पड़ता हैं बहुत बड़ा दुष्प्रभाव
गौतम गंभीर की ग्राउंड स्टाफ़ से तनातनी, वायरल हुआ वीडियो
PM Kisan किस्त इस दिन होगी जारी, आ गया सरकारी अपडेट, जल्द से जल्द ऐसे करें KYC, वरना अटक सकते हैं पैसे
ट्रंप ने कहा भारत अच्छा दोस्त लेकिन टैरिफ़ को लेकर अब दी ये चेतावनी