सोनू राणा, गुरुग्राम: टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के बाद हर किसी के मन में ढेरों सवाल पनप रहे हैं। पिता दीपक यादव पर बेटी के मर्डर का आरोप है। गिरफ्तारी हो चुकी है। आरोपी पिता ने पुलिस को बताया कि जिस बेटी के लिए सब किया। पाला-पोसा, उसकी टेनिस अकैडमी खुलवाई, वही उनकी बात नहीं मान रही थी। जब उसे गाने का विडियो डिलीट करने को कहा तो उसने नहीं की। अकैडमी करने को कहा तो वह भी नहीं मानी।
बेटी से काम क्यों करवाता है?
सूत्रों के अनुसार, 15 दिन पहले दीपक यादव अपने पैतृक गांव कासन गए थे। वहां गांव और परिवार के लोगों ने उनसे कहा, 'तेरे पास पैसे की कमी नहीं है। फिर बेटी से काम क्यों करवाता है। बेटी की कमाई खाने के लिए उसके विडियो बनवा दिए, अकैडमी खुलवा दी। अब उसके विडियो वायरल हो रहे हैं, ये ठीक नहीं।’ ये बातें दीपक के दिल में चुभ गईं। गांव से लौटते ही उन्होंने राधिका से उनकी टेनिस अकैडमी बंद करने और गाने का विडियो डिलीट करने को कहा, लेकिन राधिका इस समय अपने सपनों को जी रही थी, उसने पिता की एक बात नहीं मानी।
चाचा बोले, अच्छी खिलाड़ी थी राधिका
टेनिस कोर्ट पर ट्रॉफियां जीतने वालीं राधिका अपनी अकैडमी के जरिए दूसरों को प्रेरित करना चाहती थीं। विडियो में काम करना उनके लिए एक नया अनुभव था, जिसे वह अपने करियर का हिस्सा मानती थीं, लेकिन पिता दीपक को यह इज्जत का सवाल लगने लगा। कुलदीप ने पुलिस को बताया कि राधिका बहुत अच्छी टेनिस खिलाड़ी थी। उसने कई ट्रॉफियां जीती थीं। उन्हें समझ नहीं आता कि उनके भाई ने ऐसा क्यों किया?
कौन थी राधिका यादव
अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ की वेबसाइट के अनुसार, राधिका यादव ने इस साल की शुरुआत में इंदौर और कुआलालंपुर में टूर्नामेंट खेले थे, लेकिन ये क्वालीफाइंग प्रतियोगिताएं थीं, मुख्य प्रतिस्पर्धा नहीं थीं। अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने उन्हें 1999वीं रैंकिंग दी थी। उन्होंने अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) की अंडर-18 रैंकिंग में 75वां और एआईटीए महिला एकल रैंकिंग में 35वां स्थान हासिल किया था।
जानें पूरा मामला
बता दें कि गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित सुशांत लोक फेज-2 में पिता ने 25 वर्षीय बेटी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को पिता-पुत्री के बीच टेनिस अकादमी को लेकर तीखी बहस हुई। बहस के दौरान दीपक ने लाइसेंसी पिस्तौल से राधिका पर गोली चला दी, जिनमें से एक गोली उनकी गर्दन में और दो पीठ में लगीं। गोली लगने के बाद राधिका जमीन पर गिर पड़ी। चाचा कुलदीप यादव ने राधिका को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बेटी से काम क्यों करवाता है?
सूत्रों के अनुसार, 15 दिन पहले दीपक यादव अपने पैतृक गांव कासन गए थे। वहां गांव और परिवार के लोगों ने उनसे कहा, 'तेरे पास पैसे की कमी नहीं है। फिर बेटी से काम क्यों करवाता है। बेटी की कमाई खाने के लिए उसके विडियो बनवा दिए, अकैडमी खुलवा दी। अब उसके विडियो वायरल हो रहे हैं, ये ठीक नहीं।’ ये बातें दीपक के दिल में चुभ गईं। गांव से लौटते ही उन्होंने राधिका से उनकी टेनिस अकैडमी बंद करने और गाने का विडियो डिलीट करने को कहा, लेकिन राधिका इस समय अपने सपनों को जी रही थी, उसने पिता की एक बात नहीं मानी।
चाचा बोले, अच्छी खिलाड़ी थी राधिका
टेनिस कोर्ट पर ट्रॉफियां जीतने वालीं राधिका अपनी अकैडमी के जरिए दूसरों को प्रेरित करना चाहती थीं। विडियो में काम करना उनके लिए एक नया अनुभव था, जिसे वह अपने करियर का हिस्सा मानती थीं, लेकिन पिता दीपक को यह इज्जत का सवाल लगने लगा। कुलदीप ने पुलिस को बताया कि राधिका बहुत अच्छी टेनिस खिलाड़ी थी। उसने कई ट्रॉफियां जीती थीं। उन्हें समझ नहीं आता कि उनके भाई ने ऐसा क्यों किया?
कौन थी राधिका यादव
अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ की वेबसाइट के अनुसार, राधिका यादव ने इस साल की शुरुआत में इंदौर और कुआलालंपुर में टूर्नामेंट खेले थे, लेकिन ये क्वालीफाइंग प्रतियोगिताएं थीं, मुख्य प्रतिस्पर्धा नहीं थीं। अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने उन्हें 1999वीं रैंकिंग दी थी। उन्होंने अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) की अंडर-18 रैंकिंग में 75वां और एआईटीए महिला एकल रैंकिंग में 35वां स्थान हासिल किया था।
जानें पूरा मामला
बता दें कि गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित सुशांत लोक फेज-2 में पिता ने 25 वर्षीय बेटी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को पिता-पुत्री के बीच टेनिस अकादमी को लेकर तीखी बहस हुई। बहस के दौरान दीपक ने लाइसेंसी पिस्तौल से राधिका पर गोली चला दी, जिनमें से एक गोली उनकी गर्दन में और दो पीठ में लगीं। गोली लगने के बाद राधिका जमीन पर गिर पड़ी। चाचा कुलदीप यादव ने राधिका को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
You may also like
Amitabh Bachchan इस दिन से केबीसी के 17वें को होस्ट करते आएंगे नजर
प्रधानमंत्री ने रोजगार मेले में 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए
चार अगस्त से बोर्ड की सुधार परीक्षा, 19,106 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
ब्राजील का राष्ट्रपति कार्यालय अमेरिका से आने वाले 'बोल्सोनारो इफैक्ट टैरिफ' को रिसीव नहीं करेगा
दिल्ली : मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग में विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन