कभी कंगना का स्टाइल लोगों को पसंद आता है, तो कभी ज्यादा कटआउट डीटेलिंग के चलते वह ट्रोल्स के निशाने पर भी आ जाती हैं। अब हसीना का लेटेस्ट लुक चर्चा में है। जहां वह कंधे दिखाती ब्लैक ड्रेस में जलवा बिखेर गईं। हसीना की अदाएं इतनी कातिलाना लगीं कि उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता कि वह 36 साल की हैं और मां भी बन चुकी हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @kangnasharma16)
ब्लैक ड्रेस में दिखा कंगना का ग्लैमर
कंगना उन सितारों में शामिल हैं, जो अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटती। जहां कई बार वह ग्लैमर की हदें भी पार कर जाती हैं, तो इस बार उन्होंने कुछ भी एक्स्ट्रा नहीं किया। वह पंख क्लोदिंग की स्टाइलिश ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं। जहां कॉर्सेट के साथ लेस स्कर्ट का कॉम्बो स्टनिंग लगा। जिसमें उन्हें सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट शालू जैसवानी और पूनम छिपा ने स्टाइल किया।
क्या पहना कंगना ने?

कंगना ने ब्लैक स्ट्रैपलेस ड्रेस पहनी है, जिसके अपर पोर्शन को कॉर्सेट की तरह स्टाइल किया और स्कर्ट में प्लीट्स देकर फ्लेयर्स ऐड की। ये एक शॉर्ट ब्लैक ड्रेस की तरह ही है। जिसमें उनके बॉडी कर्व्स परफेक्टली फ्लॉन्ट हो रहे, लेकिन इसमें तड़का लगाने का काम उनकी लेस वाली स्कर्ट ने किया। जिससे ही कंगना का लुक और स्टनिंग बन गया।
ऐसी है लेस स्कर्ट

कंगना की लेस डीटेलिंग ब्लैक स्कर्ट पर ब्लैक फ्लोरल पैटर्न बना है। जिसके सी थ्रू फैब्रिक से उनके लेग्स फ्लॉन्ट हो रहे हैं, तो स्कर्ट में दिया बैक स्लिट कट वॉक करने के लिए कंफर्ट दे गया। जिसकी मिडी लेंथ और मिनी ब्लैक ड्रेस के साथ कॉम्बो पूरे अटायर को क्लासी वाइब्स दे गया। तभी तो कंगना का ग्लैमरस रूप देखते ही बना।
चार नेकपीस पहन लुक किया पूरा

कंगना का नेक एरिया पूरा खाली है, इसलिए उन्होंने चार अलग- अलग तरह के पेंडेंट पहनकर इसे स्टाइलिश टच बनाया। जहां मोती वाली गोल्डन चेन हो या फिर उनके पेंडेंट, सब एक-दूजे को कॉम्प्लिमेंट कर गए। वहीं, हाथ में ब्रेसलेट और रिंग्स के साथ भी उन्होंने अपने लुक में ड्रामा ऐड करने में कोई कमी नहीं की।
ऐसे दिया फाइनल टच

आखिर में ब्लैक ब्यूटी लुक की वाइब को मेंटेन करते हुए कंगना ने ब्लैक हैंडबैग और हील्स के साथ इसे फाइनल टच दिया। जिससे उनका पूरा लुक हेड टू टो ऑल ब्लैक बन गया और वह अपनी किलर अदाएं दिखा गईं। जहां ग्लॉसी लिप्स के साथ आइज और कर्ल बालों का हाई बन और लट निकालने वाला अंदाज शानदार है।
कुल मिलाकर कंगना का लुक बढ़िया लगा। ऐसे में अगर आप चाहे तो उनके लुक से आइडिया लेकर अपनी शॉर्ट ड्रेस को लेस स्कर्ट के साथ इस तरह से स्टाइल कर सकती हैं। जिससे आपको सबसे हटके लुक मिलेगा।
You may also like
नेपाल में हिंसक प्रदर्शन, कई मंत्रियों के घर फूंके, संसद भवन में भी आगजनी... जानिए, अब तक क्या-क्या हुआ
लामडिंग में नशे के खिलाफ जनजागरण रैली
गुवाहाटी में राज्यपाल ने किया बिम्सटेक यूथ लीडर्स समिट 2025 का उद्घाटन
बीटीआर की जनता के बीच गूंजा भाजपा का विकास संदेश
कौशल विकास के प्रशिक्षकों ने बढ़ाया मध्य प्रदेश का मान : मंत्री टेटवाल