Next Story
Newszop

अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो कितना बढ़ जाएगा आपका बिजली बिल? समझ लीजिए

Send Push
नई दिल्ली: दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमिशन (डीईआरसी) के पावर परचेज एडजस्टमेंट चार्ज (पीपीएसी) को रिवाइज्ड करने के बाद साउथ दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली, वेस्ट दिल्ली और पूर्वी दिल्ली में रहने वाले उपभोक्ताओं के बिल पर मामूली असर पड़ेगा। टाटा पावर (डीडीएल) के क्षेत्र में पीपीएसी चार्ज पहले की तुलना में कम ही हुआ है। एनडीएमसी एरिया में पीपीएसी चार्ज में भी कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, लेकिन यहां एनर्जी चार्ज पर 50.86 प्रतिशत पीपीएसी चार्ज किसी भी बिजली वितरण कंपनी की तुलना में काफी ज्यादा है। बिजली बिलों में होगी मामूली बढ़ोतरीदिल्ली में बिजली सप्लाई करने वाली सबसे बड़ी बिजली कंपनी बीएसईएस के बीआरपीएल के क्षेत्र में पीपीएसी चार्ज एक जनवरी से 31 जनवरी तक 18.19 प्रतिशत और बीवाईपीएल के क्षेत्र में इस दौरान पीपीएसी चार्ज 13.63 प्रतिशत था। एक फरवरी से 20 मार्च तक पीपीएसी चार्ज बीआरपीएल और बीवाईपीएल दोनों ही बिजली कंपनियों के क्षेत्र में कम हो गया। 21 मार्च से 30 अप्रैल तक बीआरपीएल और बीवाईपीएल दोनों कंपनियों के क्षेत्र में पीपीएसी चार्ज और कम हो गया। 9 मई से फिर एक बार बिजली वितरण कंपनियों के पीपीएसी चार्ज को रिवाइज्ड किया है, जो बीआरपीएल के क्षेत्र में बिजली बिलों पर पीपीएसी 13.54 और बीवाईपीएल के क्षेत्र में 13.33 प्रतिशत पीपीएसी है। दोनों बिजली वितरण कंपनियों के क्षेत्र में अगस्त तक पीपीएसी बिजली बिलों पर इसी दर से चार्ज किया जाएगा। बिजली बिलों पर इस दर से पीपीएसी चार्ज करने पर बिजली बिलों में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है। करीब 0.43 प्रतिशत की बढ़ोतरीबीआरपीएल एरिया में रहने वाले किसी व्यक्ति की 13 मार्च से 10 अप्रैल तक अगर खपत 287 यूनिट है, तो पहले 196 यूनिट पर एनर्जी चार्ज 588 रुपये और इस पर पहले की पीपीएसी दरों (16.93 प्रतिशत) से पीपीएसी 99.54 रुपये हुआ। इसी तरह से आखिरी 91 यूनिट पर एनर्जी चार्ज 4.50 रुपये/यूनिट की दर से 409.50 रुपये हुआ। इस पर 7.49 प्रतिशत के हिसाब से पीपीएसी 30.63 रुपये हुआ। कुल एनर्जी चार्ज और पीपीएसी चार्ज मिलकार बिल 1127.17 रुपये का बना। इसी तरह से मौजूदा पीपीएसी चार्ज 13.54 प्रतिशत के हिसाब से 287 यूनिट का बिल 1132.55 रुपये हुआ। जो पिछले बिल से 0.43 प्रतिशत अधिक है। एनर्जी चार्ज और पीपीएसी चार्ज पर टाइम ऑफ डे (टीओडी) चार्ज, 8 प्रतिशत सरचार्ज और 5 प्रतिशत एनर्जी चार्ज नहीं लगाया गया है। इन चार्ज को भी शामिल कर लिया जाए, बिलों में एक या डेढ़ प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है। NDMC एरिया में PPAC चार्ज ज्यादा दिल्ली में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों में सबसे अधिक पीपीएसी एनडीएमसी एरिया में लागू है। एनडीएमसी एरिया के करीब 58 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को कुल एनर्जी चार्ज का 50.86 प्रतिशत पीपीएसी लंबे समय से देना पड़ रहा है। इसी तरह से टाटा पावर (डीडीएल) क्षेत्र में पीपीएसी चार्ज कम होने के बाद भी 19.22 प्रतिशत है। इसके पहले यह 21.64 प्रतिशत था।
Loving Newspoint? Download the app now