Next Story
Newszop

दिल्ली: AIIMS के मदर एंड चाइल्ड ब्लॉक में लगी भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियां बुझाने में जुटीं

Send Push
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल में भीषण आग लग गई है। ये आग अस्पताल के मदर एंड चाइल्ड ब्लॉक में लगी है। बताया जा रहा है कि 10 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, जो आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। एम्स के इतने संवेदनशील वार्ड में यह आग कैसे लगी, फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। आग बुझाने के बाद इस बात का पता लगाया जाएगा कि आग आखिर कैसे लगी। शुरुआत जानकारी के मुताबिक आग लगने के बाद अब तक किसी के भी हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।



अग्निशमन विभाग से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक आग लगने की सूचना शाम करे करीब सवा पांच बजे मिली थी। सूचना मिलते ही फौरन दमकल की गाड़ियों को रवाना कर दिया गया। कुछ ही देर में दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं।



बारिश का पानी भरने की घटना भी आई सामनेबता दें कि आज ही बारिश के कारण एम्स के मदर एंड चाइल्ड ब्लॉक 8वें फ्लोर पर भी पानी भरने की जानकारी भी सामने आई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इमरजेंसी के बाहर भी पानी भर गया था। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने एम्स में पानी टपकने या कुछ वार्ड में पानी भरने वाले वीडियो शेयर किए थे।

Loving Newspoint? Download the app now