कभी करीब से टाइगर को शिकार करते देखा है? वैसे तो बाघ की दहाड़ भर से ही लोगों की हालत पतली हो जाती है, लेकिन एक महिला फोटोग्राफर ने उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में ऐसा लम्हा कैमरे में कैद किया, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। दरअसल, इस तस्वीर में शिकार के दौरान बाघिन की अद्भुत छलांग दिखाई गई है। साथ ही, जेनिफर ने इस फोटो के पीछे की कहानी भी साझा की है कि कैसे बाघिन ने अपने शिकार पर अटैक करने के लिए एक सूखे पेड़ के ऊपर से छलांग लगाई। उन्होंने कहा कि उसके अंदाज में जो ताकत, फुर्ती और शिकारी का संयम था, वो देखने लायक था।
इस तस्वीर को देखकर तमाम लोगों ने प्रतिक्रिया दी और इसे बेहद शानदार शॉट बताया। कुछ ने कहा कि यह फोटो बहुत जबरदस्त है, तो कुछ ने इसे वॉलपेपर मटीरियल बता दिया। वैसे इस फोटो के बारे में आप क्या कहेंगे? कमेंट में लिखें।
जिम कॉर्बेट की बाघिन हुई वायरल जेनिफर एक फिल्ममेकर और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर हैं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट जंगल और जंगली जानवरों की अद्भुत तस्वीरों से भरा हुआ है। हाल ही में उन्होंने एक बाघिन की तस्वीर पोस्ट की, जिसे देखकर तमाम यूजर्स ने कहा कि यह कमाल का शॉट है। यह तस्वीर उन्होंने 5 मई 2025 को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल @jenhadleyphotos से पोस्ट की थी। न्यूज लिखे जाने तक इसे एक हजार से अधिक लाइक्स और कई प्रतिक्रियाएं मिल चुकी थीं। इस फोटो की लोकेशन में उन्होंने भारत के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क को टैग किया है, जो उत्तराखंड में स्थित है। बता दें कि कॉर्बेट पार्क भारत का पहला राष्ट्रीय पार्क है, जिसकी स्थापना सन् 1936 में हुई थी। पहले इसका नाम हैली नेशनल पार्क था, लेकिन 1957 में प्रसिद्ध प्रकृतिवादी और संरक्षणवादी जिम कॉर्बेट की स्मृति में इसका नाम बदलकर ‘कॉर्बेट नेशनल पार्क’ रख दिया गया।
क्या है इस अद्भुत फोटो की कहानी?जेनिफर ने इंस्टा पोस्ट के कैप्शन में लिखा -पटागोनिया में प्यूमा को लेकर हालात इतने रोमांचक और व्यस्त रहे कि तस्वीरों पर काम करने का बिल्कुल वक्त नहीं मिला। इसलिए फिलहाल हम बाघों की बात करते हैं। इस बारे में बाद में विस्तार से बताऊंगी, लेकिन यह मुठभेड़ इतनी जबरदस्त थी कि उसे अभी शेयर करना जरूरी लगा। यह एक बाघिन से सामना था, जो शिकार पर निकली हुई थी। सुबह की पहली रोशनी में हमने उसे देखा, वो धीरे-धीरे, बेहद सधे कदमों से अपने शिकार की ओर बढ़ रही थी। हमने एक घंटे से भी ज्यादा वक्त तक उस पर चुपचाप नजरें गड़ाए रखीं। वो हर पल थोड़ा और नजदीक आती जा रही थी, जमीन से सटी हुई, मानो जंगल की छाया बन गई हो। और फिर... अचानक उसने बड़े ही नाटकीय अंदाज में हमला कर दिया। उसने एक सूखे पेड़ को छलांग लगाकर पार किया और बिजली सी फुर्ती से पानी में कूद पड़ी। हालांकि आखिर में शिकार उसके हाथ से निकल गया, लेकिन उसने जो दृश्य रचा, वो किसी शो से कम नहीं था। उसके अंदाज में जो ताकत, फुर्ती और शिकारी का संयम था, वो देखने लायक था।
इस तस्वीर को देखकर तमाम लोगों ने प्रतिक्रिया दी और इसे बेहद शानदार शॉट बताया। कुछ ने कहा कि यह फोटो बहुत जबरदस्त है, तो कुछ ने इसे वॉलपेपर मटीरियल बता दिया। वैसे इस फोटो के बारे में आप क्या कहेंगे? कमेंट में लिखें।
जिम कॉर्बेट की बाघिन हुई वायरल जेनिफर एक फिल्ममेकर और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर हैं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट जंगल और जंगली जानवरों की अद्भुत तस्वीरों से भरा हुआ है। हाल ही में उन्होंने एक बाघिन की तस्वीर पोस्ट की, जिसे देखकर तमाम यूजर्स ने कहा कि यह कमाल का शॉट है। यह तस्वीर उन्होंने 5 मई 2025 को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल @jenhadleyphotos से पोस्ट की थी। न्यूज लिखे जाने तक इसे एक हजार से अधिक लाइक्स और कई प्रतिक्रियाएं मिल चुकी थीं। इस फोटो की लोकेशन में उन्होंने भारत के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क को टैग किया है, जो उत्तराखंड में स्थित है। बता दें कि कॉर्बेट पार्क भारत का पहला राष्ट्रीय पार्क है, जिसकी स्थापना सन् 1936 में हुई थी। पहले इसका नाम हैली नेशनल पार्क था, लेकिन 1957 में प्रसिद्ध प्रकृतिवादी और संरक्षणवादी जिम कॉर्बेट की स्मृति में इसका नाम बदलकर ‘कॉर्बेट नेशनल पार्क’ रख दिया गया।
क्या है इस अद्भुत फोटो की कहानी?जेनिफर ने इंस्टा पोस्ट के कैप्शन में लिखा -पटागोनिया में प्यूमा को लेकर हालात इतने रोमांचक और व्यस्त रहे कि तस्वीरों पर काम करने का बिल्कुल वक्त नहीं मिला। इसलिए फिलहाल हम बाघों की बात करते हैं। इस बारे में बाद में विस्तार से बताऊंगी, लेकिन यह मुठभेड़ इतनी जबरदस्त थी कि उसे अभी शेयर करना जरूरी लगा। यह एक बाघिन से सामना था, जो शिकार पर निकली हुई थी। सुबह की पहली रोशनी में हमने उसे देखा, वो धीरे-धीरे, बेहद सधे कदमों से अपने शिकार की ओर बढ़ रही थी।
You may also like
'ना डीजे हो, ना डांस', सुनील गावस्कर ने आईपीएल 2025 के दोबारा शुरू होने को लेकर दिया सुझाव
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने विवादित बयान पर मंत्री विजय शाह को हटाने की मांग की
'आतंकवाद के मामले में भारत एक ही भाषा में बोलेगा', वरुण धवन ने सेना के नाम किया पोस्ट
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कठुआ में सीमावर्ती क्षेत्रों का किया दौरा
विक्की कौशल ने किया भारतीय सेना की बहादुरी को सलाम, बोले- 'आप हैं, तो हम हैं'