गुरुग्राम: मेदांता अस्पताल में एयर होस्टेस से रेप करने का आरोपी पोर्न देखने का आदी है। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश कर जुडिशल कस्टडी में भेज दिया गया। 25 साल के आरोपी मशीन टेक्निशन दीपक के मोबाइल की सर्च हिस्ट्री से पॉर्न देखने की पुष्टि हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। रेप से पहले और बाद में आरोपी ने पॉर्न विडियो देखा था। ऐसे हुई आरोपी की पहचानमामले में डीसीपी हेडक्वॉर्टर डॉ़ अर्पित जैन की सुपरविजन में गठित SIT की अलग-अलग आठ टीमों ने मेदांता हॉस्पिटल में लगे 800 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करने और 50 से अधिक हॉस्पिटल स्टाफ व डॉक्टर्स को जांच में शामिल किया। इसके बाद आरोपी दीपक की पहचान हो पाई। पुलिस ने शुक्रवार में दीपक को अरेस्ट कर लिया था। आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता लगा कि उसने 2019-2022 के दौरान एक निजी संस्थान से बीएससी (ओटी) की डिग्री ली थी। वारदात से पहले और बाद में पॉर्न विडियो देखीवह पढ़ाई में एक औसत छात्र था। पांच महीने से हॉस्पिटल में ICU में मशीन टेक्निशन के पद पर काम कर रहा था। आरोपी के पीड़िता के पास जाने की पुष्टि हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरों से हो रही है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वारदात से पहले और बाद में आरोपी ने पॉर्न विडियो देखी थी। पुलिस को उसके मोबाइल में पोर्न साइट्स सर्च करने की जानकारी मिली है। पुलिस का मानना है कि दीपक पोर्न का आदी है। 16 मिनट आईसी यू में रहापुलिस को CCTV फुटेज से पता चला है कि दीपक आईसीयू में लगभग 16 मिनट तक रहा था। जबकि, उसका काम सिर्फ 2 मिनट का था। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने कहा कि ICU में इलाज की मशीन का टेक्नीशियन होने के नाते उसे एयर होस्टेस के भर्ती होने का पता था। उसे यह भी पता था कि वह बेहोशी की हालत में है। इसलिए उसकी नीयत बिगड़ गई और उसने एयर होस्टेस के साथ गलत काम किया।
You may also like
आयुष के बढ़ते बाजार का अग्रणी राज्य बनेगा उत्तर प्रदेश
पुणे जिले के कद्दावर नेता संग्राम थोपटे ने छाेड़ी कांग्रेस, भाजपा में शामिल हाेने की अटकलें
भूटान के राजा का असम दौरा, अंतरराष्ट्रीय मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क का किया निरीक्षण
जेईई मेन्स सेशन 2 के टॉपर ओमप्रकाश से मिले लोकसभा अध्यक्ष, ऐतिहासिक उपलब्धि की दी बधाई
मल्लिकार्जुन खड़गे के बिहार पहुंचने के पहले प्रदेश अध्यक्ष ने कहा – जनता बदलाव के मूड में है