Next Story
Newszop

भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच रांची की ये दुकान चर्चा में क्यों? मिलिट्री इंटेलिजेंस और ATS ने मारा छापा

Send Push
रांची: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही टेंशन के बीच झारखंड की राजधानी रांची का एक दुकान चर्चा में आ गई। यहां शनिवार को मिलिट्री इंटेलीजेंस और झारखंड एटीएस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। मामला बूटी मोड़ स्थित गणेश आर्मी स्टोर का है। यहां सेना की वर्दी को अवैध रूप से आम लोगों को बेचे जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान सेना की नकली वर्दी और अन्य कपड़े बरामद किए गए। बिना अनुमति बेच रहा था वर्दीजांच अधिकारियों के अनुसार, गणेश आर्मी स्टोर के संचालक द्वारा बिना किसी सरकारी अनुमति के भारतीय सेना की वर्दी को आम लोगों को बेचा जा रहा था। यह कार्रवाई देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई, क्योंकि बिना वैध प्रक्रिया के वर्दी की बिक्री गंभीर खतरे का कारण बन सकती है। राष्ट्रीय सुरक्षा पर खतरे की आशंकाभारत-पाकिस्तान सीमा पर चल रहे तनाव और देशभर में हाई अलर्ट की स्थिति को देखते हुए नकली वर्दी का राष्ट्र विरोधी ताकतों द्वारा दुरुपयोग किए जाने की आशंका जताई गई है। इन्हीं आशंकाओं के मद्देनज़र यह छापेमारी की गई, ताकि राष्ट्रीय सुरक्षा में सेंध लगाने वाली किसी भी कोशिश को समय रहते रोका जा सके। संचालक से पूछताछ, जांच जारीछापेमारी के बाद जब्त की गई वर्दियों और कपड़ों के साथ दुकान संचालक से गहन पूछताछ की गई। फिलहाल किसी आतंकवादी या आपराधिक नेटवर्क से उसका कोई स्पष्ट संबंध सामने नहीं आया है, लेकिन जांच एजेंसियां मामले की तह तक जाने के लिए पड़ताल कर रही हैं। पहलगाम हमले के बाद बढ़ी सतर्कताकश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में सेना की वर्दी का दुरुपयोग किए जाने के बाद देशभर में वर्दी बेचने वाले दुकानों पर विशेष नजर रखी जा रही है। रांची में भी वर्दी की बिक्री से संबंधित दुकानों की समय-समय पर जांच की जाती है। स्थानीय थानों को निर्देश दिया गया है कि वर्दी की बिक्री का पूरा रजिस्टर संधारित किया जाए, ताकि सेना की वर्दी गलत हाथों में न पहुंचे और उसका गलत इस्तेमाल रोका जा सके।
Loving Newspoint? Download the app now