Study in Japan: जापान हायर एजुकेशन के लिए खुद को एक पॉपुलर देश के तौर पर स्थापित करना चाहता है। 2033 तक यहां पर चार लाख विदेशी छात्रों को पढ़ने के लिए लाने का प्लान है। ICEF मॉनिटर की एक रिपोर्ट के अनुसार, मई 2024 तक जापान ने अपना पहला पड़ाव पार कर लिया। इसने कोविड महामारी से पहले का छात्रों की संख्या का अपना टारगेट समय से तीन साल पहले ही पा लिया है। उस वक्त तक यहां 3,12,000 छात्र दुनिया के कोने-कोने से पढ़ने आएं। जापान स्टूडेंट सर्विसेज ऑर्गनाइजेशन (JASSO) के आंकड़ों के अनुसार, अभी जापान में 3,36,708 विदेशी छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। पिछले साल के मुकाबले इस साल छात्रों की संख्या में 21% की बढ़ोतरी हुई है। इससे लगता है कि जापान 2033 तक अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगा। जापान पढ़ने आने वाले ज्यादातर छात्र (96%) पढ़ाई का खर्च खुद उठाते हैं, जबकि बाकी के छात्रों को जापान या दूसरे देशों की सरकारों से स्कॉलरशिप मिली हुई है, जिससे वे यहां पढ़ाई कर पाएं। किन संस्थानों में कितने छात्र पढ़ाई कर रहे हैं?जापान में पढ़ने आए विदेशी छात्रों में से 68% हायर एजुकेशन संस्थानों में पढ़ रहे हैं, जबकि 32% जापानी भाषा सीखने वाले स्कूलों में पढ़ रहे हैं। हायर एजुकेशन में पढ़ने वाले 2,29,467 छात्रों में से 40% अंडरग्रेजुएट या जूनियर कॉलेज में हैं। 25% ग्रेजुएट की पढ़ाई कर रहे हैं। 33% प्रोफेशनल ट्रेनिंग कॉलेजों में हैं और 2% यूनिवर्सिटी की तैयारी कर रहे हैं। जापान के बड़े शहर में रहना छात्रों को ज्यादा पसंद आ रहा है। टोक्यो और ओसाका जैसे शहर में 75% से ज्यादा विदेशी छात्र रह रहे हैं। जापान की टॉप यूनिवर्सिटीज कौन सी हैं?
- यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो
- क्योटो यूनिवर्सिटी
- टोक्यो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
- ओसाका यूनिवर्सिटी
- तोहोकू यूनिवर्सिटी
- नागोया यूनिवर्सिटी
- क्यूशू यूनिवर्सिटी
- होकाइडो यूनिवर्सिटी
- वासेडा यूनिवर्सिटी
- कीइयो यूनिवर्सिटी
You may also like
सैफ अली खान पर चाकू से हमले के आरोपी की गिरफ्तारी और चौंकाने वाले खुलासे
टाटा 6kW सोलर सिस्टम: ऊर्जा की बचत और पर्यावरण की सुरक्षा
पटना एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई उड़ान सेवा शुरू
छत्तीसगढ़ में जहरीली शराब से 7 लोगों की मौत, स्थिति गंभीर
जनरल हॉस्पिटल का नया एपिसोड: नर्सेज बॉल में रोमांचक घटनाएँ