अगली ख़बर
Newszop

KVS, NVS Vacancy 2025: केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों में निकली टीचिंग- नॉन टीचिंग भर्ती, CBSE का नोटिफिकेशन जारी

Send Push
KVS NVS School Recruitment 2025: केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय में शिक्षक बनना चाहते हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। सीबीएसई ने केवीएस और एनवीएस में बंपर भर्ती की घोषणा की है। हाल ही में इसका शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू हो रही है। जिसमें अप्लाई करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। इस बार यह भर्ती केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आयोजित करेगा।

नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालयों में यह भर्ती टीचिंग के साथ नॉन टीचिंग के पदों पर भी निकली है। ऐसे में जो अभ्यर्थी इन स्कूलों में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, उनके लिए यह शानदार मौका है। अभी दोनों के लिए एक ही अधिसूचना जारी की गई है। रजिस्ट्रेशन शुरू होने से पहले सीबीएसई इसका डिटेल नोटिफिकेशन भी करेगा। जिसमें वैकेंसी की डिटेल्स से लेकर दोनों भर्तियों की योग्यता, एज लिमिट, सैलरी, आरक्षण के नियम जैसी सभी जानकारियां मौजूद होंगी।

KVS, NVS Bharti 2025: जरूरी जानकारी


केवीएस, एनवीएस प्राइमरी टीचर के लिए योग्यता

केंद्रीय और नवोदय विद्यालय में प्राइमरी टीचर बनने के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए। साथ में दो साल का एलीमेंट्री एजुकेशन या डिप्लोमा किया हो। या कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास के साथ चार साल का बीएड कोर्स या 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास और दो साल का डिप्लोमा (स्पेशल एजुकेशन) होना चाहिए।

साथ में सीटीईटी पेपर-1 पास होना भी जरूरी है। अभ्यर्थियों की अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष तक होनी चाहिए। जिसमें आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी। योग्यता की जानकारी संभावित है, पूरी डिटेल्स विस्तृत रूप से भर्ती के नोटिफिकेशन में ही बताई जाएगी।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें