शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर कब जलाना चाहिए दीपक
प्रदोष काल में दीपक जलाने को शुभ माना जाता है। प्रदोष काल सूर्यास्त के लगभग 30 मिनट पहले से सूर्यास्त के लगभग 30 मिनट बाद तक होता है। इस समय घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाना शुभ माना जाता है।
शाम को किस दिशा में जलाएं दीपक

दीपक को सही दिशा में रखना जरूरी है। शाम के समय मुख्य द्वार के पूर्व या उत्तर की दिशा में रखा शुभ होता है। वहीं, अगर आप पितरों के लिए दीपक जला रहे हैं, तो उसे दक्षिण दिशा में रखें। दक्षिण दिशा में दीपक पितरों के लिए रखा जाता है जबकि लक्ष्मी जी के लिए दीपक को हमेशा उत्तर दिशा में रखें।
दीपक के आसपास न रखें जूते-चप्पल
शाम के समय अगर आप घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाते हैं, तो आपको इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि दरवाजे पर जूते-चप्पल न रखे हों। ज्यादातर लोग घर के जूते-चप्पल बाहर मुख्य द्वार पर ही उतारते हैं लेकिन अगर आप मुख्य द्वार पर दीपक जलाते हैं, तो जूते-चप्पल वाली जगह पर दीपक रखना शुभ नहीं माना जाता।
दीपक को जलाने से पहले हर दिन साफ करें

आप मिट्टी का दीया जलाएं या फिर पीतल, तांबे का लेकिन आपको शाम के समय दीया जलाने से पहले हमेशा इसे साफ कर लेना चाहिए। याद रखें अगर किसी दीए पर कालिख जमा हो गई है, तो इस दीए को बदल दें या फिर अच्छी तरफ साफ करने के बाद ही जलाएं।
शाम को दीपक जलाने के बाद कुछ देर न बंद करें दरवाजा
आप अगर घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाते हैं, तो आपको दीपक जलाने के तुंरत बाद घर का दरवाजा बंद नहीं करना चाहिए। इससे घर में आने वाली सकारात्मक ऊर्जा बाहर ही रह जाती है, इसलिए दीपक जलाने के कुछ समय बाद तक आपको घर का मुख्य दरवाजा खुला ही रखना चाहिए।
You may also like
Judge : भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश बने बीआर गवई, सर्वोच्च न्यायालय में पहली बार बौद्ध समाज का प्रतिनिधित्व
सूरजपुर : शासकीय महाविद्यालय सिलफिली में नागरिक सुरक्षा पर मॉक ड्रिल का आयोजन
गुरुग्राम: मानेसर में फैक्ट्री में लगी आग
IPL टीमों के लिए आई बुरी खबर, क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कहा- हम चाहते हैं खिलाड़ी 26 मई तक वापस देश आ जाएं
अनीता आनंद कौन हैं जो बनी हैं कनाडा की विदेश मंत्री