Next Story
Newszop

Ind-Pak Tension: भारत-पाक तनाव के बीच ड्यूटी पर वापस जा रहे CRPF जवान के साथ लूट, बदमाशों ने ऐसे अंजाम दी वारदात

Send Push
ग्वालियरः पहलगाम आतंकी हमले पर भारत ऑपरेशन सिंदूर चला कर पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के बाद बने तनाव के माहौल के चलते केंद्रीय, अर्धसैनिक और रिजर्व बलों की छुट्टियां भी कैंसिल कर दी गई है। ऐसे में ग्वालियर में छुट्टी पर आया जवान सीआरपीएफ कैंप में ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहा था। तभी जवान के साथ लूट की वारदात हुई है।बाइक पर सवार होकर आए दो हथियारबंद बदमाशों नें डबरा-टेकनपुर के पास हाईवे पर सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल की बाइक रोककर कट्टे की नोक पर लूट की है। इसमें उसकी सोने की अंगूठी, सोने का पेंडल और नगदी छीन ली और हथियार लहराकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने तुरंत इसकी शिकायत आंतरी थाने में आकर दर्ज कराई है। ड्यूटी ज्वॉइन करने जाते समय लूटलूट का शिकार हुए सीआरपीएफ जवान पवन कुमार ने बताया कि वे सीआरपीएफ पनिहार की 41 वीं बटालियन में कॉन्स्टेबल के पद पर पदस्थ हैं। डबरा में उनका निवास भी है। अभी छुट्टी कैंसिल होने के कारण वे डबरा से पनिहार अपने कैंप पर ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे थे। तभी अपाचे बाइक से आए दो बदमाशों ने रास्ते में उन्हें रोक लिया। देसी कट्टा दिखाकर की लूटजवान ने बताया कि देसी कट्टा दिखा कर बदमाशों ने उनकी सोने की अंगूठी और सोने का पेंडल छीना है और जेब से 8000-9000 निकाल लिए है। मामले की जानकारी तुरंत मैंने पुलिस को दी है। एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि सीआरपीएफ आरक्षक की शिकायत पर लूट का मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही बदमाशों की तलाश की जा रही है। 22 अप्रैल को हुआ था आतंकी हमलाजम्मू-कश्मीर के पहलगाम के मिनी स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आंतकी साजिश को अंजाम दिया था। इस शर्मनाक पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया। जिसमें पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया।
Loving Newspoint? Download the app now