लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में साल की शुरुआत में हुए महाकुंभ मेला को लेकर खरीद में घपला का मामला सामने आया है। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में परिवहन निगम के प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक (RM) मनोज कुमार त्रिवेदी पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगा है। आरोप के बाद आरएम को पद से हटाकर परिवहन निगम मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है। वित्त विभाग ने अनियमितता की जांच शुरू कर दी है। RM पर कंप्यूटर, एसी, सीसीटीवी समेत कई सामानों की खरीद में गड़बड़ी करने का आरोप है। परिवहन निगम की कमिटी ने अपनी जांच में वित्तीय अनियमितताओं की पुष्टि की है।परिवहन निगम ने प्रयागराज के प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार त्रिवेदी को जरूरत के सामान को खरीदने की छूट दी थी। आरोप है उन्होंने जेम पोर्टल के बजाय सीधे कोटेशंस के आधार पर खरीद की। प्री ऑडिट और निगम प्रशासन की जांच में अनियमितताओं की पुष्टि हुई। कंप्यूटर, एसी और सीसीटीवी कैमरे बिना टेक्निकल स्पेसिफिकेशन और कॉन्फिग्रेशन की जानकारी के खरीद लिए गए। यूपी सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है। एसएम को क्रय समिति का अध्यक्षआरोप यह भी है कि मनोज ने क्रय समिति के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने अपने स्तर से सेवा प्रबंधक (SM) को क्रय समिति का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया। यह भी नियमों के पूरी तरह खिलाफ था, क्योंकि क्रय समिति का अध्यक्ष पदेन क्षेत्रीय प्रबंधक ही होता है। यही नहीं सिविल वर्क में भी पीडब्ल्यूडी के शेड्यूल ऑफ रेट्स के स्थान पर कई अन्य मद में एस्टीमेट तैयार कर काम करवा लिया गया। अटैचमेंट के खिलाफ गए कोर्टपरिवहन निगम की जांच समिति की रिपोर्ट के बाद 17 अप्रैल को मनोज कुमार त्रिवेदी को मुख्यालय से अटैच करने का आदेश हुआ। यहां पर उन्हें प्रबंधक (संचालन) बनाया गया, लेकिन वह आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट चले गए। एक मई को कोर्ट ने परिवहन निगम प्रशासन को यह विकल्प दिया कि एमडी विधि संगत रूप से कोई समुचित आदेश पारित कर सकते हैं। 8 मई को परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने आदेश जारी किया गया कि मनोज तत्काल मुख्यालय पर प्रबंधक संचालन के रूप में जॉइन करें। इस मामले में परिवहन निगम के अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा ने कहा कि वित्तीय अनियमितता के आरोप लगे हैं। इसकी जांच वित्त विभाग करेगा। आरोप पुष्ट हुए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
Bank Loan: अब बैंक से लोन लेने के लिए नौकरी से नहीं चलेगा काम, यहां देखें बैंक का नया नियम' ˠ
दुखद अंतिम संस्कार में प्रेम प्रस्ताव: एक अनोखी घटना
महाकुंभ के दौरान ट्रेन में तोड़फोड़ की घटना, सुरक्षा पर उठे सवाल
एक साथ बन रहे कई योग इन 4 राशियों को होगा बंपर लाभ, सभी प्रयास होंगे सफल
SIP में सिर्फ 500 रुपये करें निवेश, फिर कुछ सालों बाद सिर्फ ब्याज से होगी 3,79,574 रुपये की इनकम, जानिए पूरा गणित' ˠ