दुनियाभर में T20 इंटरनेशनल क्रिकेट का रोमांच चरम पर है। बड़ी टीमों के बीच मुकाबले जहां सुर्खियां बटोर रहे हैं, वहीं उभरती हुई टीमें भी इस मौसम में अपने कौशल का परिचय दे रही हैं। इसी क्रम में “पर्ल ऑफ अफ्रीका T20I सीरीज” के एक मुकाबले में UAE और नाइजीरिया के बीच जो हुआ, वह क्रिकेट इतिहास में लंबे समय तक याद रखा जाएगा।
नाइजीरिया की पारी में तूफान
21 जुलाई को खेले गए इस मुकाबले में नाइजीरिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन उनका यह दांव उन्हीं पर भारी पड़ गया। पहले ही ओवर में विकेट गिरा और फिर तो जैसे विकेटों की झड़ी लग गई। शुरुआती 2 विकेट सिर्फ 2 रन पर गिर गए। हल्की सी उम्मीद तीसरे विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी से बंधी, लेकिन जैसे ही वह टूटी, पूरी पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई।
सिर्फ 58 रन पर ऑलआउट
नाइजीरिया की पूरी टीम महज़ 13.3 ओवर में 58 रन पर ऑलआउट हो गई। हैरानी की बात यह रही कि 10 में से किसी बल्लेबाज़ का व्यक्तिगत स्कोर 10 रन तक भी नहीं पहुंचा, सिवाय इसाक दानलाडी के, जिन्होंने 17 रन बनाए। तीन बल्लेबाज़ खाता भी नहीं खोल सके।
जुहैब की ‘21’ गेंदों की तबाही
इस हार के सबसे बड़े सूत्रधार बने UAE के 21 वर्षीय लेग स्पिनर मोहम्मद जुहैब। उन्होंने 21 जुलाई को खेले गए मैच में 21 गेंदों में 21 रन देकर 5 विकेट चटका दिए। यह उनके T20 इंटरनेशनल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। उनकी कसी हुई लाइन-लेंथ और वैरिएशन ने नाइजीरियाई बल्लेबाजों को पस्त कर दिया।
4.5 ओवर में टारगेट हासिल
UAE की बल्लेबाज़ी भी तेज-तर्रार रही। 59 रन का लक्ष्य उन्होंने सिर्फ 29 गेंदों यानी 4.5 ओवर में हासिल कर लिया। UAE ने मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया और सीरीज में 3 में से दूसरी जीत दर्ज की। वे अब पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, नाइजीरिया तीनों मुकाबले हारकर सबसे नीचे है।
यह भी पढ़ें:
मानसून में भीग गया लैपटॉप? घबराएं नहीं, इन 7 तरीकों से बचाएं बड़ा नुकसान
You may also like
हातीगांव में 340 ग्राम ड्रग्स के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
सोनीपत: खाद की भरपूर उपलब्धता, कालाबाजारी पर हाेगी सख्ती
जॉब ट्रेनी के नाम पर युवाओ को ठगने का सुक्खू सरकार का नया जाल: निहाल चंद
शिवपुरी : नदी में पैर फिसलने से गिरी किशोरी की मौत, पुलिस ने मर्ग कायम कर की जांच शुरू
कैबिनेट ने सांख्यिकी से समृद्धि के लिए डाटा सुदृढ़ीकरण योजना को दी स्वीकृति