यूपी के लखीमपुर खीरी जनपद के नकहा क्षेत्र में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। करीब 20 ग्रामीणों को लेकर जा रही नाव नौव्वापुर घाट पर शारदा नदी में अधूरे पड़े पुल के पिलर से टकरा गई। टक्कर लगते ही नाव असंतुलित होकर नदी में पलट गई।
ग्रामीणों ने की बचाव की कोशिशहादसा होते ही नाव पर सवार लोग नदी के तेज बहाव में बहने लगे। कई ग्रामीण तैरकर किनारे तक पहुंच गए, जबकि दूसरी ओर खड़े लोग भी घबराकर नदी में कूद पड़े और रस्सियों की मदद से कई लोगों को बाहर निकाल लिया। स्थानीय लोगों की तत्परता से अधिकांश सवारों को सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन एक पिता-पुत्री तेज बहाव में बह गए और लापता हो गए।
UP: लखीमपुर खीरी में पैसे न मिलने पर अस्पताल ने रोकी डिलीवरी, नवजात की मौत, झोले में शव लेकर DM ऑफिस पहुंचा पिता पुलिस-प्रशासन और NDRF मौके परघटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। अपर पुलिस अधीक्षक विवेक तिवारी, एसडीएम अश्वनी कुमार सिंह और अन्य अधिकारियों ने हालात का जायजा लिया। लापता पिता-पुत्री की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीमें लगाई गई हैं।
शारदा नदी उफान पर
ग्रामीणों के मुताबिक हादसा सुबह करीब आठ बजे हुआ था। शारदा नदी इस समय उफान पर है, जिससे बहाव और तेज हो गया है। इसी कारण लापता पिता-पुत्री को अब तक नहीं खोजा जा सका है। घटना के बाद उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है और गांव के लोग भी गमगीन हैं।
You may also like
Fortuner से Innova तक, लाखों रुपए सस्ती हुईं Toyota की गाड़ियां, कीमत जानकर खुश हो जाएगा दिल
पेट दर्द से` परेशान महिला पहुंची डॉक्टर के पास चेक किया तो उड़े होश निकली प्रेग्नेंट
Nano बनाना AI का जादू: बीमार होने से पहले मिलेगा अलर्ट!
Lord Shiva Blessings : सिर्फ एक माला जाप, और टल जाएगी हर मुश्किल! जानिए शिव के 108 नामों का रहस्य
गर्मी में त्वचा की जलन के लिए घरेलू उपचार