लाइव हिंदी खबर :- नेपाल की राजनीति में इन दिनों असमंजस्य और खींचतान का दौर जारी है। इसी बीच Gen Z Revolution ग्रुप के सदस्य टंकाधामी ने बयान दिया है कि नेपाल के विकास को लेकर अब तक कोई समझौता नहीं हुआ है और ना ही यह तय हो पाया है कि अगला प्रधानमंत्री कौन होगा। टंकाधामी ने कहा कि नेपाल के डेवलपमेंट के लिए अभी तक आर्मी के साथ कोई एग्रीमेंट नहीं हुआ है और यह भी क्लियर नहीं है कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा। हमारी राय में सुशीला कार्की सबसे बेहतर विकल्प हैं।
गौरतलब है कि सुशीला कार्की नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश रह चुकी हैं और उन्हें एक ईमानदार और सख्त फैसले लेने वाला माना जाता है। उनके नाम को लेकर युवा समूह के बीच चर्चा तेज है, क्योंकि उन्हें पारदर्शिता और न्याय प्रियता का प्रतीक माना जाता है।
नेपाल में हाल के दिनों में सत्ता संतुलन को लेकर लगातार खींचतान चल रही है। एक और प्रमुख राजनीतिक दल गठबंधन की राजनीति में उलझे हैं। वहीं दूसरी ओर युवाओं और सिविल सोसाइटी के बीच में मांग बढ़ रही है कि देश की बागडोर किसी ईमानदार और निर्णायक नेता के हाथों में दी जानी चाहिए। Gen Z Revolution ग्रुप का मानना है कि नेपाल को इस समय पारंपरिक राजनीति से हटकर नहीं सोच और साफ नेतृत्व की जरूरत है। इसी संदर्भ में सुशील कार्की का नाम सामने आया है।
You may also like
तूफानी शतक से चूक पर भी ऋचा घोष ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, महिला क्रिकेट में मचा दी सनसनी
ICC Women's WC 2025: ऋचा घोष ने तूफानी अंदाज में ठोके 94 रन, Team India ने साउथ अफ्रीका को दिया 252 रनों का लक्ष्य
Maruti को मिली कड़ी टक्कर! Tata Nexon ने मचाया धमाल, देखें सितंबर की टॉप 10 सेलिंग कारें
क्या बिग बॉस 19 में Malti Chahar और Tanya Mittal के बीच हुआ बड़ा विवाद? जानें पूरी कहानी!
क्या आपने कभी सोचा है सुहागरात का कमरा` फूलों से ही क्यों सजाया जाता है? इसके पीछे हैं खास धार्मिक और वैज्ञानिक कारण