लाइव हिंदी खबर :- मिस्र की राजधानी काहिरा में चल रही ISSF वर्ल्ड चैंपियनशिप राइफल/पिस्टल 2025 में भारत ने मंगलवार को दो रजत पदक अपने नाम किए। पहला रजत पदक ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (3P) स्पर्धा में जीता, जबकि दूसरा पदक एशा सिंह और सम्राट राणा की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में हासिल किया।

22 वर्षीय ऐश्वर्य तोमर ने इस फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की और भारत के लिए इस इवेंट में अब तक का पहला व्यक्तिगत विश्व चैंपियनशिप पदक जीता। उन्होंने क्वालिफिकेशन राउंड में सटीक निशानेबाजी के दम पर शीर्ष स्थान हासिल किया और फाइनल में 463.4 अंक लेकर सिल्वर अपने नाम किया। गोल्ड पदक चीन के शू मिंग ने 464.1 अंकों के साथ जीता।
ऐश्वर्य ने कहा कि यह मेरे करियर का सबसे खास पल है। विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करना और देश के लिए पहला पदक जीतना गर्व की बात है। दूसरी ओर भारत की युवा निशानेबाज एशा सिंह और सम्राट राणा की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में शानदार तालमेल दिखाते हुए रजत पदक जीता। फाइनल में उन्हें चीन की जोड़ी से कड़ी टक्कर मिली, लेकिन दोनों ने दबाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबला रोमांचक बनाए रखा।
इस प्रदर्शन के साथ भारत का ISSF विश्व चैंपियनशिप में पदक संख्या बढ़कर 7 (3 स्वर्ण, 2 रजत, 2 कांस्य) हो गई है। कोचों और अधिकारियों ने इस उपलब्धि को भारत की निशानेबाजी में नई ऊंचाई बताया। काहिरा में जारी यह प्रतियोगिता ओलंपिक 2028 के क्वालिफिकेशन के लिहाज से भी अहम मानी जा रही है, जहां भारतीय शूटरों का आत्मविश्वास अब पहले से कहीं अधिक नजर आ रहा है।
You may also like

अवैध सट्टेबाजी घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, 81 लाख रुपए की संपत्ति जब्त

शहनाज गिल का शुभमन गिल से क्या है रिश्ता? 'बिग बॉस 13' स्टार ने की क्रिकेटर की तारीफ- वो बहुत प्यारा है

दिल्ली में लाल किला बम विस्फोट के पीछे पाकिस्तान का हाथ... मोदी सरकार के इस मंत्री ने किया बड़ा दावा

Realme Neo 8 में होगी 8000mAh की जंबो बैटरी, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ करेगा धमाकेदार एंट्री!

एग्जिट पोल पर बोले मंत्री संतोष कुमार सिंह, 'महागठबंधन का सूपड़ा साफ होगा'





