Next Story
Newszop

'बिहार का युवा भाषण नहीं, रोजगार चाहता है' – राहुल गांधी का सरकार पर तीखा हमला

Send Push
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों की गतिविधियां तेज हो गई हैं। प्रदेश कांग्रेस भी इस चुनावी रण में एक सधे हुए खिलाड़ी की तरह अपनी सक्रियता बढ़ा रही है।

प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के साथ-साथ पार्टी के कई केंद्रीय स्तर के नेता और यहां तक कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी बिहार को लेकर काफी गंभीर दिख रहे हैं।

वे लगातार बिहार सरकार की कार्यप्रणाली, खासकर विधि-व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर सत्तापक्ष पर हमलावर हैं। यही नहीं, चुनाव से ठीक पहले उनके बिहार दौरों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है।

युवा भाषण नहीं, रोजगार में भविष्य चाहता है - राहुल

पहले बिहार को 'क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया' बताकर विधि-व्यवस्था के मसले पर सरकार को घेरने वाले राहुल गांधी ने अब रोजगार के मुद्दे पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने रविवार को अपने 'एक्स' हैंडल पर एक पोस्ट डालकर कहा कि बिहार का युवा भाषणों में नहीं, बल्कि रोजगार में अपना भविष्य चाहता है। यह बयान उन्होंने शनिवार को युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित रोजगार मेले का हवाला देते हुए दिया।

सरकार ने बिहार को बेरोजगारी की आग में झोंका

इसी रोजगार मेले का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने 'एक्स' पर लिखा कि इस रोजगार मेले में उमड़ा जनसैलाब सिर्फ भीड़ नहीं, एक संदेश है कि बिहार का युवा रोजगार चाहता है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी और नीतीश सरकार ने बिहार को जिस बेरोजगारी की आग में झोंका है, वहां से लाखों युवाओं को रोजी-रोटी के लिए पलायन करना पड़ता है।

उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि युवाओं को अपना गांव, अपना परिवार सब कुछ पीछे छोड़कर जाना पड़ता है। बिहार के युवाओं को कर्मठ, काबिल और होनहार बताते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें बस स्थानीय और सम्मानजनक रोजगार की जरूरत है।

राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में लिखा कि अब बदलाव की शुरुआत हो चुकी है। कांग्रेस महागठबंधन सिर्फ आश्वासन नहीं, बल्कि समाधान लेकर आया है। उन्होंने कहा कि उनका फोकस साफ है: हुनर का हक, हर युवा को रोजगार, पलायन रुके और हर परिवार साथ रहे। राहुल गांधी ने विश्वास जताया कि बिहार इसी रास्ते से समृद्ध बनेगा।

Loving Newspoint? Download the app now