जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को नियंत्रण रेखा के कुछ हिस्सों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई। भारतीय सेना ने इसका प्रभावी और तत्परता से जवाब दिया। इस मुठभेड़ में किसी भी सैनिक के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है। हालांकि, बॉर्डर पर भारतीय जवानों ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और पाकिस्तानी सैनिकों की हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
सैन्य सूत्रों के अनुसार, भारतीय सेना ने गुरुवार रात जम्मू-कश्मीर के नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई गोलीबारी का कड़ा और प्रभावी जवाब दिया। सूत्रों ने यह भी कहा कि फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच की गई है। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी।
इस बीच, कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सैन्य अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के कुलनार बाजीपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। अधिकारियों के मुताबिक, आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान, आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी के बाद यह अभियान मुठभेड़ में बदल गया। फिलहाल, इस मुठभेड़ में भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
You may also like
एनएचआरसी ने पहलगाम हमले की निंदा की, कहा- आतंकवाद में लिप्त लोगों पर कार्रवाई की जाए
(संशोधित) उप्र के बहराइच में राइस मिल का ड्रायर फटा, पांच मजदूरों की मौत
नेपाल संसद के बजट सत्र में विपक्ष के बहिष्कार से प्रधानमंत्री का संबोधन स्थगित
प्रतिभावान छात्रों को दी जा रही जेईई व नीट की निशुल्क कोचिंग
नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण हुआ कर्जमुक्त, अब विकास को मिलेगी और तेज गति