दोस्तो जैसा कि हम सब जानते हैं कि पढ़ाई आज के दौर में कितनी महत्वपूर्ण हो गई हैं, बिना इसके आप अधूरे हैं, ऐसे पढाई करने के लिए सही शिक्षा संस्थान का चयन भी जरूरी हैं, दुनिया में कई नई यूनिवर्सिटी है लेकिन इन्ही के बीच कई पुरानी यूनिवर्सिटी हैं शिक्ष के स्तंभ का संभाल रखी हैं, जो दुनिया भर में शिक्षा और ज्ञान को आकार देने में अहम भूमिका निभाई है। ये संस्थान न सिर्फ़ सीखने की समृद्ध विरासत को दिखाते हैं, बल्कि आज भी पीढ़ियों को प्रेरित करते रहते हैं। आइए जानते है दुनिया की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी के बारे में-

तक्षशिला यूनिवर्सिटी (6वीं सदी AD, पंजाब, आज का पाकिस्तान)
तक्षशिला को अक्सर हायर लर्निंग के शुरुआती सेंटर में से एक माना जाता है। 6वीं सदी AD में बनी इस यूनिवर्सिटी ने दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से अलग-अलग सब्जेक्ट पढ़ने के लिए स्टूडेंट्स को अपनी ओर खींचा।
नालंदा यूनिवर्सिटी (5वीं सदी AD, बिहार, भारत)
नालंदा सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी में से एक और बौद्ध स्टडीज़ का एक बड़ा सेंटर होने के लिए मशहूर है।
अल-क़रावियिन यूनिवर्सिटी (859 AD, मोरक्को)
859 AD में बनी इस यूनिवर्सिटी को दुनिया की सबसे पुरानी, लगातार चलने वाली डिग्री देने वाली यूनिवर्सिटी में से एक होने का गौरव हासिल है।

यूनिवर्सिटी ऑफ़ बोलोग्ना (1088 AD, इटली)
यूरोप की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी के तौर पर जानी जाने वाली, यूनिवर्सिटी ऑफ़ बोलोग्ना ने एकेडमिक डिग्री देने का रिवाज शुरू किया, और मॉडर्न हायर एजुकेशन सिस्टम की नींव रखी।
यूनिवर्सिटी ऑफ़ ऑक्सफ़ोर्ड (1096 AD, इंग्लैंड)
दुनिया भर की सबसे जानी-मानी और मशहूर यूनिवर्सिटी में से एक, ऑक्सफ़ोर्ड की शुरुआत 1096 AD में हुई थी। यह सदियों से एकेडमिक एक्सीलेंस की नींव रही है।
You may also like
लियोनेल मेसी ने जीता 2025 एमएलएस गोल्डन बूट
AQI In Delhi: न पंजाब में जल रही पराली और न अभी दिवाली के पटाखे ही छुड़ाए गए, फिर भी दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर क्या इस वजह से पहुंचा?
कतर ने किया ऐलान, पाकिस्तान-अफगानिस्तान तत्काल संघर्षविराम पर सहमत
हम पवेलियन में खड़े होते हैं... कमबैक में रोहित और विराट फेल, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे ट्रोल
चंदन तो सिर्फ छलावा है, ये है दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी, 5-6 किलो में तो आ जाएगी BMW कार