Mumbai , 28 सितंबर . Actress और निर्देशक मोहित सूरी की पत्नी उदिता गोस्वामी ने हाल ही में परिवार और दोस्तों संग शिलांग और मां कामाख्या मंदिर की यात्रा की. इस खास यात्रा की झलक उन्होंने अपने social media पर पोस्ट की.
Actress ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें वह प्रकृति की गोद में समय बिताती और मंदिर के दर्शन करती नजर आ रही हैं.
उदिता ने अपनी पोस्ट में शिलांग की हरी-भरी वादियों और मां कामाख्या मंदिर की तस्वीरें पोस्ट कीं. पहली तस्वीर में वह हरे-भरे पेड़-पौधों के बीच एक चट्टान के पास खड़ी होकर पोज दे रही हैं. दूसरी तस्वीर में शिलांग की खूबसूरत वादियां दिखाई दे रही हैं, जो वहां की प्राकृतिक सुंदरता को दर्शाती हैं. एक अन्य तस्वीर में उदिता सेल्फी लेते हुए मुस्कुरा रही हैं. कुछ तस्वीरों में वह अपने दोस्तों के साथ मस्ती करती और हंसी-मजाक करती दिख रही हैं, जबकि एक तस्वीर मां कामाख्या मंदिर की है. एक तस्वीर में वह अपने परिवार के साथ मंदिर के बाहर खड़ी हैं.
उदिता ने तस्वीरें पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “शिलांग और मां कामाख्या दर्शन के लिए 48 घंटे की आसान यात्रा.”
उनकी तस्वीरों को देखकर प्रशंसकों ने भी शिलांग की खूबसूरती और मां कामाख्या मंदिर की पवित्रता की तारीफ की.
उदिता गोस्वामी ने ‘पाप,’ ‘जहर,’ और ‘अक्सर’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता था, लेकिन अब वह फिल्मी दुनिया से दूरी बनाए हुए हैं. वह अक्सर social media पर अपने परिवार और निजी जिंदगी की झलकियां साझा करती रहती हैं.
Actress ने निर्देशक मोहित सूरी के साथ 9 साल डेटिंग करने के बाद साल 2013 में शादी कर ली थी. दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ‘जहर’ में हुई थी. इसके बाद दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया था. उदिता अब दो बच्चों की मां हैं. उनकी बेटी का नाम देवी और बेटे का नाम कर्मा सूरी है.
–
एनएस/एएस
You may also like
पतंजलि रिसर्च का बड़ा दावा – आयुर्वेद` के इन उपायों से हो सकता है गंजेपन का इलाज Ayurvedic Hair Loss Treatment
मेंढक वाला दूध: पुराने ज़माने में` दूध` ताज़ा रखने के लिए लोग करते थे ये अजीब जुगाड़ जानिए 'मेंढक वाले दूध का पूरा किस्सा
महाकाल गुरुवार को नए शहर में भ्रमण करेंगे, जानेंगे प्रजा का हाल, बदलेगा मंदिर का शिखर ध्वज
लाल बहादुर शास्त्री ने आजादी की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभायी : मुख्यमंत्री
प्लास्टिक-फ्री काशी की दिशा में नगर निगम, एचडीएफसी बैंक एवं होप वेलफेयर में त्रिपक्षीय समझौता