मुंबई, 13 मई . अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए में शानदार तेजी का दौर जारी है. मंगलवार को रुपया 75 पैसे की बढ़त के साथ 84.65 पर खुला.
इससे पहले के सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 85.38 के स्तर पर बंद हुआ था.
जानकारों के मुताबिक, कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 84.50 से लेकर 85.25 की रेंज में कारोबार कर सकता है. रुपए में तेजी ऐसे समय पर आई है जब हाल ही में अमेरिका और चीन में व्यापार समझौता हुआ है और इससे वैश्विक बाजारों में अधिक स्थिरता आएगी.
यूएस और चीन व्यापार समझौते के तहत अमेरिका चीनी उत्पादों पर टैरिफ को 90 दिनों के लिए 145 प्रतिशत से 30 प्रतिशत करेगा. चीन भी अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ को 90 दिनों के लिए 125 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत करेगा. इसके साथ ही दोनों देश आर्थिक और व्यापारिक संबंधों पर चर्चा जारी रखने के लिए एक सिस्टम स्थापित करेंगे.
जानकारों ने आगे कहा कि आने वाले समय में भू-राजनीतिक तनाव को लेकर किसी भी अपडेट का रुपए की चाल पर असर देखने को मिल सकता है.
वित्त वर्ष 25 में डॉलर के मुकाबले रुपए ने 83.10 से लेकर 87.6 के बीच कारोबार किया. इस दौरान अमेरिकी मुद्रा के खिलाफ भारतीय मुद्रा की वैल्यू में सालाना आधार पर 2.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. रुपए में गिरावट की वजह विदेशी निवेशकों की बिकवाली और डॉलर का मजबूत होना था.
एनएसई की ‘मार्केट पल्स रिपोर्ट’ के मुताबिक, “इन चुनौतियों के बावजूद रुपया दुनिया की अन्य मुद्राओं के मुकाबले स्थिर रहा है. इसकी वजह कम होता चालू खाता घाटा, सरकार की मजबूत वित्तीय स्थिति, लिक्विडिटी और कच्चे तेल की कीमतों में कमी आना है.”
रिपोर्ट में बताया गया कि वित्त वर्ष 2024-25 के मार्च में डॉलर में कमजोरी और फॉरेन पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) का निवेश बढ़ने के कारण डॉलर के मुकाबले रुपए में 2.4 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई.
–
एबीएस/
You may also like
Yogi Adityanath : यूपी में अपराध पर बड़ी लगाम, 8 साल में 230 अपराधियों पर सख्त कार्रवाई
Ration Card: ये तीन गलतियां करने पर कैंसिल हो सकता है आपका राशन कार्ड, जाने आप
भारत-पाकिस्तान तनाव: अमेरिका की भूमिका को लेकर क्यों उठे सवाल?
जयपुर ब्लास्ट सर्वाइवर! 17 साल से पेट और जांघ में बम के टुकड़े लेकर जी रहा है ये शख्स, मौत हर पल साथ चल रही है
South-west monsoon : भारत में फिर से मंडरा रहा है तूफान का खतरा, कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी