Mumbai , 7 अगस्त बॉलीवुड एक्टर अहान पांडे की फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अहान पांडे इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं और उन्होंने फैंस का शुक्रिया अदा किया है.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर लोगों का आभार व्यक्त करते हुए लिखा, “कभी ये नहीं सोचा था मुझे इतना प्यार मिलेगा, दादी मुझे हमेशा राज बुलाती थीं, काश वो आज कृष को देख पातीं, भगवान से हमेशा ये कहता था कि दुनिया अगर पसंद नहीं भी करेगी तो, मुझे पता था…सितारों में सितारा, एक तन्हा तारा मेरी दादी…वहां से देख कर मुझे जरूर मुस्कुराएंगी. ये सिर्फ आपके लिए है, दादी.”
इस पोस्ट में उन्होंने ‘सैयारा’ मूवी से अपनी और अनीता पड्डा की फोटो शेयर की है. एक्टर ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि उनके जीवन में ऐसा कुछ होगा.
एक्टर ने लिखा, “लेकिन मैं जानता हूं कि इस पल मैं अपने शरीर में प्यार की सिहरन महसूस कर रहा हूं. मैं ये हर एक के लिए महसूस कर रहा हूं. मैं इसे हमेशा-हमेशा के लिए महसूस करता रहूंगा. मैं वादा करता हूं कि मैं दोगुनी मेहनत करूंगा, दोगुना अच्छा बनूंगा, और यह सब आप सभी के लिए करूंगा, लेकिन साथ ही अपने अंदर के बच्चे के लिए भी करूंगा, उस बच्चे के लिए जो बहुत ही चुलबुला है.”
उन्होंने आगे जिंदगी के फलसफे को एक बच्चे के जरिए परिभाषित किया. लिखा, “हम सभी के अंदर वो बच्चा होता है, मुझमें भी है. वो बच्चा जो स्टेज पर जाने से घबराता था, वो बच्चा जो हमेशा कहता था कि वो नहीं कर सकता. उम्मीद करता हूं कि आप सभी उस बच्चे को खुश रखते होंगे क्योंकि आपके अंदर का वो बच्चा इसका हकदार है. इस चमत्कार के लिए धन्यवाद. काश मैं आप सभी को एक-एक कर गले लगा पाता. तेरे बिना तो कुछ न रहेंगे.”
–
जेपी/केआर
The post 500 करोड़ी फिल्म देने वाले अहान पांडे ने दादी को किया याद, बोले ‘काश आप ये देख पातीं’ appeared first on indias news.
You may also like
पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला से की बात, रणनीतिक साझेदारी पर हुई चर्चा
हिमाचल प्रदेश: सोलन में भारी बारिश से फसलों पर संकट, कृषि विभाग ने शुरू किया नुकसान का आकलन
भारत ने मॉरीशस को दी 10 इलेक्ट्रिक बसें, पीएम रामगुलाम बोले – स्वच्छ भविष्य की दिशा में बड़ा कदम
मुश्किल में पाकिस्तानी बल्लेबाज हैदर अली, इंग्लैंड में दर्ज हुआ आपराधिक मामला
NZ vs ZIM 2nd Test: हेनरी-फोल्क्स की घातक गेंदबाज़ी से ज़िम्बाब्वे 125 रन पर ढेर, न्यूज़ीलैंड ने पहले दिन ही ली 49 रन की बढ़त