Next Story
Newszop

बिहार : शेखपुरा के लोगों को मिली पेंशन की बढ़ी राशि, लाभार्थी आर्थिक रूप से हुए मजबूत

Send Push

शेखपुरा, 16 जुलाई . बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार ने राज्य के बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं को दी जाने वाली मासिक पेंशन बढ़ाने की घोषणा की. इसके तहत पेंशन की राशि 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए कर दिया गया है. इसी क्रम में शेखपुरा में सामाजिक सुरक्षा के पेंशनधारियों के खातों में पेंशन की बढ़ी राशि का भुगतान किया गया, जिससे लाभार्थियों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली.

Chief Minister नीतीश कुमार के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला मुख्यालय के टाउन हॉल में किया गया, जिसमें शेखपुरा जिले के महिला-पुरुष लाभार्थी शामिल हुए. इस कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री राजू कुमार सिंह, जिलाधिकारी आरिफ अहसन, एडीएम समेत सामाजिक सुरक्षा के अधिकारियों ने हिस्सा लिया.

इस दौरान प्रभारी मंत्री राजू कुमार सिंह ने कहा कि बिहार के प्रथम Chief Minister श्रीकृष्ण बाबू की धरती पर उपस्थित हुए हैं. सरकार जिले के वरिष्ठ नागरिकों के सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा को लेकर कृतसंकल्पित है. इस साल वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों की संख्या में वृद्धि हुई है, जिसके लाभार्थियों को नियमित रूप से आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा. केंद्र और State government ें मिलकर बिहार के विकास के लिए अच्छी तरह से कार्य कर रही हैं. पूरे बिहार में 1,11,19,949 पेंशनधारियों के बैंक अकाउंट में जून महीने की 1,22,727.38 करोड़ रुपए की राशि सफलतापूर्वक ट्रांसफर की गई.

एक महिला लाभार्थी ने कहा कि वृद्धा पेंशन लेने के लिए बैंक आई हैं. इस बार 1,100 रुपए मिला. ये अच्छी सरकार है. अन्य पुरुष लाभार्थी ने कहा कि वृद्धा पेंशन में पहले 400 रुपए मिलता था, लेकिन अब 1,100 रुपये मिल रहा है. अब 1,100 रुपए में घर का खर्चा भी चलेगा.

लाभार्थी दुलारी ने कहा कि मैं बैंक में पेंशन का पैसा लेने के लिए आई हूं. अब 1,100 रुपए मिल रहा है. वहीं, कमला देवी ने कहा कि अब वृद्धा पेंशन में 1,100 रुपए मिल रहा है.

लाभार्थी सोनपरी देवी ने कहा कि नीतीश सरकार हम गरीबों पर बड़ी कृपा कर रही है. पहले 400 रुपए मिलता था, उससे कुछ नहीं हो पाता था. उन्होंने कहा कि बेटा भी कभी-कभी खाने दे देता था नहीं तो भूखे पेट सो जाते थे, लेकिन अब सरकार ने 1,100 रुपए कर दिए तो अब दिक्कत नहीं होगी.

एएसएच/जीकेटी

The post बिहार : शेखपुरा के लोगों को मिली पेंशन की बढ़ी राशि, लाभार्थी आर्थिक रूप से हुए मजबूत first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now