New Delhi, 13 जुलाई . पटना के उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या मामले में नीतीश सरकार विपक्ष के निशाने पर थी. इस मामले में जांच चल रही और अब भाजपा नेता की हत्या मामले में विपक्ष ने पूरी तरह से नीतीश सरकार को घेर लिया है.
विपक्ष लगातार कानून व्यवस्था को संभालने में डबल इंजन सरकार की विफलता को उजागर कर रहा है. बिहार की कानून व्यवस्था पर भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में कानून का राज स्थापित है और राज्य ने किसी भी तरह के अपराधियों के साथ कोई समझौता नहीं किया है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन है. अपराध की घटना होती है, उस पर कार्रवाई की जाती है.
हुसैन ने गोपाल खेमका हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि इस मामले में पुलिस ने एक्शन लिया. एक अपराधी का एनकाउंटर हुआ. कुछ की गिरफ्तारी हुई. अपराध के खिलाफ नीतीश सरकार एक्शन लेती है और आगे भी एक्शन जारी रहेगा. Sunday को जो घटना हुई, उस पर भी एक्शन लिया जाएगा.
तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें कानून व्यवस्था पर ज्ञान देने से पहले लालू प्रसाद यादव के जंगलराज को याद करना चाहिए. लालू राज में अपराधियों के साथ सरकार का तालमेल होता था. आज की सरकार में अपराधियों पर कड़ा एक्शन लिया जाता है, अपराध और अपराधियों से समझौता नहीं होता है, सीधे एक्शन होता है. जो अपराध करेगा, उस पर कड़ी कार्रवाई निश्चित होगी.
उन्होंने कहा कि बिहार में मतदाता सत्यापन और पुनरीक्षण का काम सही तरीके से हो रहा है. कुछ लोगों ने Supreme court का भी दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोर्ट ने इस पर कोई रोक नहीं लगाई. बिहार के लोग ही बिहार के भाग्य का फैसला करेंगे. वेरिफिकेशन सही तरीके से हो रहा है. इस दौरान नेपाल, बांग्लादेश के लोग भी मिल रहे हैं, जो बिहार में वोटर बने हुए हैं. ऐसे लोगों को वोटर लिस्ट से बाहर करने का काम किया जाएगा. चुनाव में बिहार के वोटर ही वोट डालेंगे.
–
डीकेएम/एबीएम
The post बिहार में कानून का राज, अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई तय : शाहनवाज हुसैन first appeared on indias news.
You may also like
स्नेहा देवनाथ सुसाइड केस: सिग्नेचर ब्रिज ड्रॉप करने वाले कैब ड्राइवर का खुलासा, बिल्कुल सामान्य लग रही थी छात्रा
3rd Test: 38 रन में टीम इंडिया ने झटके 6 विकेट, इंग्लैंड ने जीत के लिए दिया 193 रनों का लक्ष्य
स्मृति शेष : हिंदी साहित्य के 'राजा', इंग्लैंड में भी गूंजी लेखनी
लिवरपूल ने प्री-सीजन की शुरुआत प्रेस्टन पर 3-1 की जीत के साथ की, जोटा-सिल्वा को दी गई श्रद्धांजलि
क्यों लगाती हो सिंदूर? राष्ट्रपति के पूछने पर भरी महफिल में रेखा ने खोल दिया वो राज जिसके जवाब का था पूरे देश को इंतजारˈ