Lucknow, 30 सितंबर . बरेली में हुई हिंसा के बाद बुलडोजर एक्शन जारी है. प्रशासन की तरफ से हिंसा करने वालों के ऊपर कार्रवाई की जा रही है. वहीं उत्तर प्रदेश Government में मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि कुछ मौलानाओं ने लोगों को भड़काकर हिंसा कराई है. यह पूरी तरह से गलत है.
उत्तर प्रदेश Government में मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने से बात करते हुए कहा, “हमारे समाज के लोगों को जबरदस्ती सड़कों पर उतरने के लिए कुछ लोगों ने मजबूर किया है. इसमें खासकर हमारे समाज के कुछ मौलानाओं ने लोगों को बहकाने का प्रयास किया है. यह पूरी तरह से गलत है.”
उन्होंने कहा कि मैं खासतौर से अपने समाज के भाइयों से अपील करता हूं कि हमें किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए. हमें किसी के Political इस्तेमाल से बचना चाहिए. हम सबको तरक्की और तालीम की तरफ आगे बढ़ना है. अगर किसी बात पर असहमति हो, तो उसे संवैधानिक तरीके से व्यक्त करना चाहिए. Kanpur की जिस घटना को लेकर लोग बात कर रहे हैं, वहां कहीं भी कोई First Information Report ‘आई लव मुहम्मद’ लिखने पर नहीं हुई.
बिहार में अंतिम मतदाता सूची जारी होने पर मंत्री ने कहा कि दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि विपक्ष के नेता जानते हैं कि बिहार की राजनीति में उनकी जमीन खिसक चुकी है. जनता ने एक सिरे से कांग्रेस पार्टी और तमाम विपक्षी दलों को नकार दिया है. जनता ने Chief Minister नीतीश कुमार और Prime Minister मोदी के नेतृत्व में बिहार को आगे बढ़ाने और विकास के पथ पर तेजी से आगे ले जाने का फैसला किया है. यही बात विपक्ष को परेशान कर रही है.
GST पर दानिश आजाद अंसारी ने कहा, “यकीनी तौर पर नए GST सुधारों ने देश के मध्यमवर्गीय परिवारों और गरीब तबके के लोगों को आगे बढ़ाने का काम किया है. हम यकीनी तौर पर कह सकते हैं कि GST रिफॉर्म से देश के आम जनमानस को सीधा लाभ होगा.”
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने 2008 के Mumbai आतंकी हमलों के बाद भारी अंतरराष्ट्रीय दबाव और विदेश मंत्रालय के रुख की वजह से Pakistan पर जवाबी कार्रवाई न करने का फैसला किया था. इस पर मंत्री अंसारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का शासनकाल 2014 से पहले का था, 2004 से 2014 तक देश में एक कमजोर शासनकाल था. यह बात हमारे देश का जन-जन जानता है. कांग्रेस पार्टी के राज में देश में आतंकवाद और भ्रष्टाचार किस तरह बढ़ा था? कांग्रेस पार्टी का शासन देश की सेवा करने में पूरी तरह से विफल साबित हुआ.
–
एसएके/डीएससी
You may also like
Rajasthan: गहलोत ने आरएसएस पर साधा निशाना, अब बोल दी है ये बड़ी बात
अमेरिका में सरकारी कामकाज ठप होने की कगार पर, 'शटडाउन' का ख़तरा
आज है नवरात्रि का आखिरी दिन, चूक न जाएं माँ सिद्धिदात्री की कृपा पाने का यह सबसे बड़ा मौका
वनडे में दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली भारतीय गेंदबाज बनीं दीप्ति शर्मा
Petrol Diesel Price: जाने महीने की पहली तारीख को क्या हैं पेट्रोल और डीजल के राजस्थान और बड़े शहरों में दाम