New Delhi, 1 अगस्त . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने Friday को बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि चुनाव आयोग वोट चोरी करवा रहा है और मैं 100 प्रतिशत सबूतों के साथ ये बोल रहा हूं.
राहुल गांधी ने कहा कि हमारे पास एटम बम है और ये फटेगा तो हिंदुस्तान में चुनाव आयोग कहीं नहीं दिखेगा. उन्होंने ये भी कहा कि अधिकारी रिटायर भी हो जाएंगे तो छोड़ेंगे नहीं.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हमारे पास सबूत है कि चुनाव आयोग वोट चोरी करवा रहा है, और मैं ये हल्के में नहीं बोल रहा हूं. मैं 100 प्रतिशत सबूतों के साथ ये बात कह रहा हूं. हम जैसे ही ये सबूत सबके सामने रखेंगे, पूरे देश को पता चल जाएगा कि चुनाव आयोग वोट चोरी करा रहा है. किसके लिए करा रहा है—भाजपा के लिए करा रहा है. ये ओपन एंड शट है; इस पर कोई सवाल नहीं उठा सकता.
उन्होंने कहा कि हमें मध्य प्रदेश में संदेह था, Lok Sabha चुनाव में संदेह था, और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में संदेह था. हमें स्टेट लेवल पर लगा कि चोरी हुई है. एक करोड़ वोटर ऐड हुए थे, फिर हम थोड़ा डिटेल में गए. चुनाव आयोग हमारी मदद नहीं कर रहा था, इसलिए हमने अपनी तरफ से जांच करवाई. इस जांच में 6 महीने लगे और जो हमें मिला है, वो एटम बॉम्ब है, और ये फटेगा तो आप हिंदुस्तान में इलेक्शन कमीशन कहीं नहीं देखेंगे.
राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैं सिरियसली बोल रहा हूं, चुनाव आयोग में जो भी वोट चुराने का काम कर रहे हैं, उन्हें हम छोड़ेंगे नहीं. क्योंकि आप हिंदुस्तान के खिलाफ काम कर रहे हैं, जो देशद्रोह है. आप कहीं भी हों, चाहे आप रिटायर ही क्यों न हो जाएं, हम आपको ढूंढ निकालेंगे.
–
एसके/
The post राहुल गांधी का बड़ा दावा,’हमारे पास एटम बम है, फटेगा तो हिंदुस्तान में चुनाव आयोग कहीं नहीं दिखेगा’ appeared first on indias news.
You may also like
जयपुर में डॉक्टर से मांगी 40 लाख की रंगदारी, लिफाफे में मिला धमकी वाला लेटर, लिखा था- 'ज्यादा होशियारी दिखाई तो बेटी…'
अब हर शहर में चलेगी महिंद्रा की ये कार, कंपनी ने शुरू कर दी डिलीवरी
शादी के मंडप में नई नवेलीˈ दुल्हन के सिर से अचानक से गिर गई विग आगे जो हुआ जान कर यकीन नहीं कर पाएंगे
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की दिलचस्प बातें कपिल शर्मा के शो में
ट्रेन के बाथरूम से आ रहीˈ थी “बस बस” की धीमी आवाज 2 लड़कों ने जबरन खोला दरवाज़ा अंदर जो चल रहा था उसे देखकर उड़े होश