Mumbai , 20 सितंबर . Actress शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस, आकर्षक व्यक्तित्व और अनुशासित जीवनशैली के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने Saturday को social media पर वीडियो पोस्ट कर त्योहारों के आगमन की खुशी जताई है.
शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह कई तरह के पोज देती नजर आ रही हैं. कैमरे के सामने उनका हर अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है. कभी वह हल्की-सी स्माइल के साथ पोज दे रही हैं, तो कभी गोल घूमकर तरह-तरह के पोज दे रही हैं.
Actress ने पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “इस त्योहार के मौसम के लिए एक रंग काफी नहीं है.”
लुक की बात करें तो शिल्पा ने मल्टीकलर का घाघरा-चोली पहन रखा है. यह घाघरा पीला, हरा, लाल और नीला रंग से सजा हुआ है, जिसमें सुनहरी जरी का वर्क हुआ है. चोली पर बारीक कढ़ाई ने उनके स्लिम फिगर को और निखारा है, जो उनकी फिटनेस रूटीन का प्रमाण देता है. बालों को उन्होंने हाफ चोटी में बांधा है, जिस पर रंग-बिरंगे रिबन लहरा रहे हैं. चेहरे पर उन्होंने मिनिमल मेकअप किया है.
वहीं, Actress ने इस वीडियो के साथ Gujaratी गाना ‘रमति आवे’ को ऐड किया है.
उनका यह पोस्ट देख फैंस को गरबा की याद दिला रहा है, जिसमें हर ट्विस्ट और टर्न होने से रंग बिखरे लग रहे हैं.
शिल्पा शेट्टी के पोस्ट करते ही वीडियो में लाखों व्यूज और लाइक्स आ चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, “कभी नवरात्रि खेलने आओ वडोदरा,” तो दूसरे यूजर ने लिखा, “गरबा क्वीन,” और एक और यूजर ने लिखा, “मैम, आप बहुत सुंदर लग रहे हो.”
गाने की बात करें तो ‘रमति आवे’ एक Gujaratी गाना है, जिसका नाम ‘डाकला-2’ है. यह एक तरह का गरबा सॉन्ग है और नवरात्रि के आगमन के पहले से ही ये social media पर काफी ट्रेंड कर रहा है.
शिल्पा शेट्टी को आखिरी बार फिल्म ‘सुखी’ में देखा गया था. वो बहुत जल्द कन्नड़ एक्शन ड्रामा फिल्म ‘केडी: द डेविल’ में नजर आएंगी. इसमें संजय दत्त, ध्रुव सरजा और नोरा फतेही भी अहम किरदार में हैं.
–
एनएस/डीएससी
You may also like
'5 करोड़ के 2 घर, AI स्टार्टअप में निवेश, महीने की कमाई 2-3 लाख', इस ऑटो ड्राइवर की कहानी ने उड़ाए सबके होश!
महिला वर्ल्ड कप: दोबारा शुरू हुई भारतीय पारी, कुछ देर के लिए इसलिए रुका था मैच
बिहार चुनाव 2025: सेल्फी के शौकीनों को गुड न्यूज! पोलिंग बूथ पर मोबाइल ले जा सकेंगे वोटर
चाची ने भतीजे संग किया ऐसा कांड` लोग बोले- अपने बच्चों को कभी इस घर में नहीं भेजेंगे
Labour Card Yojana 2025: जिन मजदूरों का बना है लेवर कार्ड तो मिलेंगे इतने पैसे