बीजिंग, 14 सितंबर . पेइचिंग समयानुसार 13 सितंबर को, चीन के सछ्वान प्रांत के छंगदू शहर में दूसरे गोल्डन पांडा पुरस्कारों की घोषणा की गई. चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने कई पुरस्कार और नामांकन जीते.
सीएमजी के चाइना ग्लोबल टेलीविजन नेटवर्क (सीजीटीएन) ने अंतर्राष्ट्रीय संचार में विशेष योगदान के लिए विशेष जूरी पुरस्कार जीता.
सीएमजी द्वारा निर्मित वृत्तचित्र “हॉटलाइन पेइचिंग” ने चाइना स्टोरी अंतर्राष्ट्रीय संचार के लिए विशेष जूरी पुरस्कार जीता.
सीएमजी द्वारा सह-निर्मित और प्रीमियर की गई टीवी ड्रामा “वह और उसकी लड़कियां” ने टीवी ड्रामा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ ड्रामा पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ पटकथा पुरस्कार जीते.
सीएमजी द्वारा सह-निर्मित और प्रीमियर की गई टीवी ड्रामा “फ्लावर्स शांगहाई” की नायिका ने टीवी ड्रामा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ Actress का पुरस्कार जीता.
इसके अलावा, सीएमजी द्वारा निर्मित वृत्तचित्र “भविष्य की ओर चीन की दौड़” को चाइना स्टोरी अंतर्राष्ट्रीय संचार के लिए विशेष जूरी पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया. “बियॉन्ड द फार साइड” को वृत्तचित्र श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया. “पेइचिंग मन: द लास्ट सीक्रेट्स ऑफ ह्यूमनकाइंड” के निर्देशक जैक्स मैलाटेरे को वृत्तचित्र श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया. “स्टोरीज ऑफ डुनहुआंग” को एनिमेटेड फीचर श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर के लिए नामांकित किया गया.
(साभार – चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एएस/
You may also like
महंगा पड़ा फेसबुक वाला प्यार` जब दुकान के अंदर मचा हंगामा देखकर सब हुए दंग
मां का मंगलसूत्र बेचकर पिता` के ऑटो का चालान भरने आया बेटा फिर RTO ने जो किया बन गया मिसाल
देसी दवा का बाप है` ये छोटा सा हरा पत्ता 500 पार पहुंचे शुगर को भी खून की बूंद-बूंद से लेगा निचोड़ ब्लड प्रेशर- कोलेस्ट्रॉल का भी मिटा देगा नामों-निशान
पूजा घर से आज ही` हटा लें ये चीजें वरना हो जाएंगे कंगाल छीन जाएगी सुख-शांति भी घर की
IAS इंटरव्यू में पूछा, कौन` सा देश है जहा पर 40 मिनट की ही रात होती है