New Delhi, 25 जुलाई . कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर को लेकर दिए गए कथित आपत्तिजनक बयान के मामले में यूपी सरकार ने हलफनामा दाखिल किया है. यूपी सरकार ने अपने हलफनामे में कहा कि जांच से राहुल गांधी के बयानों की पुष्टि होती है, जो पूर्व नियोजित तरीके से नफरत फैलाने का संकेत देते हैं.
उत्तर प्रदेश सरकार ने Supreme court में हलफनामा दाखिल कर कहा है कि राहुल गांधी के बयान जानबूझकर नफरत फैलाने के इरादे से दिए गए थे, जो अपराध की श्रेणी में आते हैं. सरकार ने शिकायतकर्ता नृपेंद्र पांडे के तर्क का समर्थन करते हुए कहा कि राहुल गांधी के कार्य समाज में नफरत और दुश्मनी फैलाने के इरादे से किए गए थे.
सरकार ने यह भी दलील दी कि इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश न्यायोचित और वैध है, इसलिए Supreme court को इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए.
हालांकि, राहुल गांधी ने वीर सावरकर को लेकर दिए आपत्तिजनक बयान के मामले में राहत के लिए Supreme court का रुख किया है. राहुल गांधी ने Supreme court में याचिका दायर कर लखनऊ की निचली अदालत के समन और चल रही कार्यवाही को रद्द करने की मांग की है. उनकी दलील है कि उनके बयान को गलत संदर्भ में पेश किया गया है.
यह विवाद 2022 में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान महाराष्ट्र में दिए गए एक बयान से जुड़ा है. राहुल गांधी ने वीर सावरकर को ‘अंग्रेजों का नौकर’ बताया था और दावा किया था कि सावरकर ‘अंग्रेजों से पेंशन लेते थे.’
इस बयान पर आपत्ति जताते हुए वकील नृपेंद्र पांडे ने लखनऊ की निचली अदालत में शिकायत दर्ज कराई थी. अदालत ने प्रथम दृष्टया भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153(ए) और 505 के तहत मामला दर्ज कर राहुल गांधी को समन जारी किया था.
पिछली सुनवाई में Supreme court ने राहुल गांधी के खिलाफ जारी समन पर अंतरिम रोक लगा दी थी, लेकिन उनके बयान को लेकर कड़ी फटकार लगाई थी. कोर्ट ने चेतावनी दी थी कि अगर राहुल गांधी भविष्य में इस तरह के अपमानजनक बयान देंगे, तो वह स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई शुरू करेगा.
–
एफएम/
The post सावरकर पर टिप्पणी मामला : राहुल गांधी के बयान पर यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा appeared first on indias news.
You may also like
मेकअप ˏ का कमाल: सिंपल सी लड़की बन गई स्वर्ग से उतरी अप्सरा, लोग बोले– ब्यूटी पार्लर पर केस ठोको। Video
Shajapur News: गाड़ी खड़ी करने के विवाद में बाजार हुए बंद, फिर पुलिस ने जो एक्शन लिया, पूरे गांव ने देखा नजारा
GK Questions: हमारा डीएनए किस फल से मिलता-जुलता है? मानव शरीर से जुड़े चौंकाने वाले 10 जीके सवाल-जवाब
Range Rover Electric के लिए करना होगा इंतजार, जानें कब तक लॉन्च हो सकती है कार
प्ले स्टोर से हट जाएंगे Ullu , Altt ऐप, अब कहां मिलेगा इनका कंटेंट?