नैनीताल, 7 मई . ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सफल सैन्य कार्रवाई के बाद नैनीताल के हल्द्वानी की रहने वाली मरणोपरांत अशोक चक्र सम्मान पाने वाले लांस नायक शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी का दर्द छलका. उन्होंने भारतीय सेना और पीएम मोदी को इस सफल ऑपरेशन की बधाई दी.
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोषों की जान गई थी. भारत ने इसका करारा जवाब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के रूप में दिया है. इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सैनिकों ने अपना पराक्रम दिखाते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान के अंदर कई आतंकी ठिकानों को नष्ट करने का काम किया है.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सफल सैन्य कार्रवाई करके भारतीय सेना ने एक बार फिर साफ कर दिया कि आतंक के खिलाफ अब कोई नरमी नहीं दिखाई जाएगी. ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा. इस सफल सैन्य ऑपरेशन से पूरे देश में उत्साह है.
शहीद की पत्नी ने इस सफल सैन्य ऑपरेशन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. उन्होंने बताया, “आतंकवादियों से पति ने लोहा लेते हुए शहीद हुए थे. उन्होंने आठ आतंकवादियों को मारा था. उस समय मेरा सिंदूर उजड़ गया था, लेकिन आज 10 साल बाद इस बात की खुशी है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकी ठिकानों को नष्ट और आतंकियों को मार गिराने का काम किया है. पीएम मोदी ने सिंदूर का बदला सिंदूर ले लिया है.”
बता दें कि साल 2015 में आतंकियों के खिलाफ चलाए गए अलग-अलग ऑपरेशन में कमांडो लांस नायक शहीद मोहन नाथ गोस्वामी ने 11 दिनों में दस आतंकियों को मार गिराने में सफलता पाई थी. वहीं, आतंकियों के खिलाफ एक ऑपरेशन के दौरान मोहन नाथ गोस्वामी ने राष्ट्र की रक्षा करते हुए शहीद हुए थे. शहीद मोहन नाथ गोस्वामी को भारत सरकार ने मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया था.
–
एससीएच/डीएससी
The post first appeared on .
You may also like
प्रेम प्रसंग में गोलीबारी: प्रेमी ने प्रेमिका और उसके पिता को मारा, फिर आत्महत्या की
America Alerted Its Citizens Living In Pakistan : अमेरिका ने पाकिस्तान में रह रहे अपने नागरिकों को सतर्क करते हुए जारी की एडवाइजरी
उत्तराखंड हेलीकॉप्टर दुर्घटना : मृतकों में अनंतपुर सांसद की बहन भी शामिल
बलरामपुर : सुशासन तिहार तहत गांव-गांव तक पहुंच रही समाधान शिविर, खराब बिजली मीटर से रामनाथ को मिली बड़ी राहत
विस्थापित सीमा निवासियों के लिए मस्जिदें, मदरसे खुले