Mumbai , 28 सितंबर . आर्थर रोड जेल से Saturday दोपहर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां कैदियों के बीच हुए विवाद को सुलझाने गए एक जेल अधिकारी पर ही कैदी ने हमला कर दिया.
इस हमले में अधिकारी चव्हाण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उनके सिर पर, दाहिनी आंख के पास गहरी चोट आई है. घायल जेल अधिकारी ने इस घटना के बाद एनएम जोशी मार्ग Police स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. Police अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
Mumbai Police ने बताया कि आरोपी कैदी की पहचान अफ्फान सैफुद्दीन खान के रूप में हुई है. उसने उसी जेल में बंद एक अन्य कैदी, मोहम्मद इम्तियाज इस्तियाक खान की बेरहमी से पिटाई कर दी थी. इसकी जानकारी मिलने पर अधिकारी चव्हाण कैदियों के बीच विवाद को शांत कराने पहुंचे और अफ्फान से पूछताछ की कि उसने इम्तियाज को क्यों पीटा.
इसी दौरान, अफ्फान ने अचानक हमला करते हुए अपना सिर जेल अधिकारी के सिर पर मार दिया. इस हमले में चव्हाण बुरी तरह से घायल हो गए और उन्हें तुरंत नजदीकी Governmentी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जानकारी के अनुसार, हमले के बाद भी अफ्फान आक्रामक रहा और लगातार गाली-गलौज करता रहा. उसने जेल प्रशासन के कामकाज में बाधा भी डाली. Police अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है कि कहीं यह घटना कैदियों के बीच गैंगवार का हिस्सा तो नहीं है.
घायल जेल अधिकारी चव्हाण की शिकायत पर एनएम जोशी मार्ग Police स्टेशन में आरोपी कैदी अफ्फान सैफुद्दीन खान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. Police अधिकारियों ने बताया कि एनएम जोशी मार्ग Police इस पूरे प्रकरण की आगे की जांच कर रही है.
–
पीएसके
You may also like
रात को गुड़ खाने से क्या होता है? 7 दिन में जानें रहस्य
अनूपपुर: स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता- कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री
ऑपरेशन 'व्हाइट बॉल' : फैंस को यकीन, पाकिस्तान को धूल चटाकर खिताब जीतेगी टीम इंडिया
Phone Overheating: फोन के ज्यादा गर्म होने से हो सकती हैं ये समस्याएं, जान लें ये बात
'सायरा खान केस' में ट्रिपल तलाक देने वाले पति का किरदार निभाना रहा चुनौतीपूर्ण : रजनीश दुग्गल