वाराणसी, 18 सितंबर . भाजपा नेता साध्वी निरंजन ज्योति ने Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि पहले और अब के काशी में जमीन-आसमान का अंतर है. काशी आज पूरी तरह बदला हुआ नजर आता है.
साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में काशी में विकास आंखों से दिखाई देता है. उन्होंने कहा कि यह बदलाव सिर्फ काशी तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे देश में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है.
साध्वी निरंजन ज्योति ने Prime Minister Narendra Modi के 75वें जन्मदिन के अवसर पर से बातचीत में उनके नेतृत्व की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर India का संकल्प लिया है. पिछले 75 वर्षों में पीएम मोदी 11 वर्षों से काशी के सांसद हैं. उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज को समर्पित कर दिया है. उनका लक्ष्य India को आत्मनिर्भर बनाना है.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में अब काशी बदल गई है और सिर्फ काशी ही नहीं, पूरा देश बदल गया है.
पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की है जो 2 अक्टूबर तक जारी रहेगी. इस अभियान के तहत स्वच्छता की अलख जगाई जाएगी.
साध्वी ने कहा कि पीएम मोदी ने देश को मजबूत नेतृत्व प्रदान किया है, जिसके तहत Government देशभर में विकास के नए आयाम गढ़ रही है. उन्होंने पीएम मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में India तेजी से विकास के पथ पर चल रहा है. पीएम मोदी के जन्मदिवस के मौके पर उन्होंने भी कई कार्यक्रमों में भाग लिया. उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत कस्बा जहानाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को फल वितरित किए गए. इसके अलावा कस्बा कोड़ा, जहानाबाद स्थित श्री अम्बिका जी मन्दिर में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में कार्यकर्ता बंधुओं के साथ श्रमदान किया.
पीएम मोदी को कर्मयोगी बताकर उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, अपार ऊर्जा के स्त्रोत, अद्वितीय कर्मयोगी, नवविचारों के संवर्धक, प्रभावशाली कार्यसाधक, हम सभी कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्त्रोत देश के Prime Minister Narendra Modi को जन्मदिवस की शुभकामनाएं. ईश्वर से आपके सुदीर्घ जीवन तथा उत्तम स्वास्थ्य की कामना है. आपके प्रखर नेतृत्व में मां भारती परम वैभव प्राप्त करे व आपका अमूल्य मार्गदर्शन हम सभी को सदैव मिलता रहे. इसी कामना के साथ आपको जन्मदिवस की बधाई.
–
डीकेएम/डीएससी
You may also like
Ireland vs England 3rd T20 Pitch Report: आयरलैंड बनाम इंग्लैंड, यहां पढ़िए डबलिन के ग्राउंड की पिच रिपोर्ट
जनता के पैसे से भर रहा 'आप' का राहत कोष: सुनील जाखड़
जीएसटी में कटौती से युवाओं के लिए पैदा होंगे अधिक रोजगार के अवसर
दुर्गा खोटे और शांतिप्रिया : हिम्मत और हौसले की कहानी, पति की मौत के बाद संभाला परिवार और करियर
जब तक पाकिस्तान आतंक फैलाता रहेगा, अच्छे संबंध संभव नहीं : पवन बंसल