पुणे, 15 अगस्त . 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुणे के देहू रोड स्थित सलामती पीर दरगाह पर अभिनेता रजा मुराद ने ध्वजारोहण किया और देश के प्रति गहरी भावनाएं व्यक्त की. उन्होंने सीमा पर तैनात जवानों को शुभकामनाएं देने के साथ ही कहा कि देश की मिट्टी उन्हें बेहद प्रिय है.
अपने संबोधन में उन्होंने मुस्लिम समुदाय की देशभक्ति को उजागर किया. रजा मुराद ने कहा, “आलम पनाह न सुल्तान जाएंगे, जन्नत में सिर्फ साहेबे ईमान जाएंगे. इस मुल्क को लहू की जरूरत पड़ी, तो सरहद पर सिर कटाने मुसलमान जाएंगे.”
उन्होंने दोहराया कि जब भी देश को जरूरत होगी, मुस्लिम समुदाय सबसे पहले खड़ा होगा.”
रजा मुराद ने देश को एक बगीचे से जोड़ते हुए कहा, “यहां अलग-अलग रंग के फूल रहते हैं. हमें यह आजादी बड़ी मुश्किलों से मिली है. यह मिट्टी हमें बेहद अजीज है. यहीं जन्म लिया और यहीं समा जाएंगे.”
उन्होंने देश की एकता और अखंडता पर जोर देते हुए कहा कि यह देश सभी धर्मों और समुदायों का है. उनके संदेश ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी को एकजुट होकर देश की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रेरित किया.
रजा मुराद ने भारतीय सेना के बलिदान को सलाम करते हुए कहा, “सेना की कोई मिसाल नहीं. चाहे नेफा बॉर्डर हो, राजस्थान हो या देश का कोई भी हिस्सा, हमारे जवान अपनी जान जोखिम में डालकर हमें सुरक्षित रखते हैं. मैं उनके बलिदान को नमन करता हूं.”
फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दे चुके रजा मुराद के अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बता दें कि वह एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. ‘द रियल एनकाउंटर’ टाइटल से एक फिल्म बन रही है, जो सत्य घटना पर आधारित है. इसके साथ ही वह संजय लीला भंसाली की एक फिल्म में भी जल्द नजर आएंगे, जिसका नाम ‘लव एंड वॉर’ है. संजय लीला भंसाली के साथ यह उनकी पांचवीं फिल्म है.
–
एमटी/एएस
You may also like
मुंबई में आफत की बारिश: जगह-जगह जलभराव, विक्रोली में भूस्खलन, 2 की मौत, 2 घायल
यूक्रेन का दावा, डोनेत्स्क के कुछ गांवों को रूस के कब्ज़े से छुड़ाया
रोज खाली पेट सिर्फ 2 इलायची चबाने से शरीरˈ को मिलते हैं चमत्कारी फायदे डॉक्टर भी रह जाएंगे हैरान
ट्रैवलर और ट्रक की भिंडत में एक की मौत, कई लोग घायल
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के महान कप्तान बॉब सिम्पसन का 89 साल की उम्र में निधन,पूरा क्रिकेट जगत शोक में