Mumbai , 30 अक्टूबर . Mumbai के पवई इलाके में स्थित आरए स्टूडियो में बच्चों को बंधक बनाने वाले आरोपी की Police मुठभेड़ में मौत हो गई है. आरोपी की पहचान रोहित आर्या के रूप में हुई है. Police ने बच्चों को छुड़ाने के लिए आरोपी पर फायरिंग की थी, जिसके बाद वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था.
Police ने आरोपी रोहित को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इससे पहले आरोपी रोहित ने एक वीडियो जारी कर बच्चों को बंधक बनाने के पीछे का कारण बताया था. वीडियो की शुरुआत में आरोपी ने अपना परिचय देते हुए बताया कि आत्महत्या की जगह मैंने बच्चों को बंधक बनाने की योजना बनाई. मेरी कुछ ज्यादा मांग नहीं है. बहुत सिंपल, मोरल और एथिकल डिमांड्स हैं. आरोपी ने वीडियो में बताया कि न तो मैं आतंकवादी हूं और न मुझे पैसे चाहिए. मुझे कुछ सवालों के जवाब चाहिए. इसी वजह से मैंने कुछ बच्चों को बंधक बनाया है.
उसने कहा कि मैंने एक सोची-समझी योजना के तहत बच्चों को बंधक बनाया है. उसने कहा कि अगर आपकी तरफ से कोई गलत कदम उठाया गया तो मैं पूरी जगह को आग के हवाले कर दूंगा और फिर खुद भी सुसाइड कर लूंगा. मैं सुसाइड करूं या न करूं, लेकिन बच्चों को बिना वजह नुकसान होगा. उसके लिए मैं जिम्मेदार नहीं होउंगा. इसके लिए जिम्मेदार मुझे बिना वजह निशाना बनाने वाले होंगे, जबकि मैं केवल बात करना चाहता हूं.
आरोपी ने वीडियो में आगे कहा कि मेरी बात खत्म होने के बाद मैं खुद ही बाहर आ जाउंगा. मेरे साथ कुछ और लोग भी हैं, मैं अकेला नहीं हूं. समस्या का समाधान केवल बातों से होगा. कृपया मुझे निशाना मत बनाइए, वरना मैं किसी की चोट पहुंचा दूंगा.
संयुक्त Police आयुक्त ने कहा कि 17 बच्चे और एक सीनियर सिटीजन को बंधक बनाया गया था. पहले बातचीत करने की कोशिश की गई, लेकिन जब बात नहीं बनी तो Police जबरन स्टूडियो में घुस गई. दोपहर 1.45 बजे Police को कॉल आया था. मौके पर कुछ केमिकल और एयर गन मिली है.
बच्चों को वेब सीरीज के ऑडिशन के लिए बुलाया गया था. Mumbai Police के लिए यह ऑपरेशन काफी चुनौतीपूर्ण था.
बता दें कि यह घटना दिनदहाड़े हुई. क्लास में बंधक बनाए गए बच्चों को खिड़की से झांकते हुए देखा गया. घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने Police-प्रशासन से बच्चों को बचाने की गुहार लगाई. वहीं, Police ने पूरी बिल्डिंग को घेरकर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like
 - 'कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन, करप्शन...' मुजफ्फरपुर से PM मोदी ने RJD और कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, देखे दमदार भाषण
 - होटलˈ में मिलने आई थी बॉयफ्रेंड से कमरे में पहुंचते ही किया गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा काम जो किसी ने सोचा भी न होगा﹒
 - हरियाणा के सोनीपत में एक साथ 17 दुकानों को बुलडोजर से किया ध्वस्त, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हुआ ऐक्शन
 - दादी को फोन मिलाने पर तीसरी क्लास के छात्र के साथ हैवानियत, वीडियो में टीचर की क्रूरता कैद
 - Thamma Box Office Day 10: थमने का नाम नहीं ले रही 'थामा', आयुष्मान-रश्मिका की फिल्म ने 10वें दिन भी की शानदार कमाई




