चंडीगढ़, 16 अक्टूबर . सीबीआई ने पंजाब Police के डीआईजी को 8 लाख रुपए की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है. 2009 बैच के आरोपी आईपीएस अधिकारी की वर्तमान में रोपड़ रेंज में तैनाती थी. सीबीआई ने डीआईजी के अलावा एक अन्य व्यक्ति को भी इसी मामले में गिरफ्तार किया है. बताया गया है कि यह अधिकारी शिकायतकर्ता से हर महीने अवैध वसूली भी मांग रहा था.
सीबीआई ने Thursday को आरोपी अधिकारी और उसके सहयोगी के खिलाफ मामला दर्ज किया. आरोप है कि डीआईजी ने शिकायतकर्ता के खिलाफ दर्ज एक First Information Report को ‘निपटाने’ और उसके कारोबार पर आगे कोई जबरन या प्रतिकूल कार्रवाई न करने के बदले 8 लाख रुपए की रिश्वत और हर महीने नियमित अवैध भुगतान की मांग की थी. यह राशि कथित तौर पर एक बिचौलिए के माध्यम से मांगी गई थी.
जांच एजेंसी ने जाल बिछाया और चंडीगढ़ के सेक्टर 21 में शिकायतकर्ता से डीआईजी की ओर से 8 लाख की रिश्वत लेते हुए एक व्यक्ति को रंगे हाथों पकड़ लिया. ट्रैप कार्यवाही के दौरान, डीआईजी को एक कॉल किया गया, जिसमें अधिकारी ने भुगतान की पुष्टि की और बिचौलिए व शिकायतकर्ता को अपने कार्यालय आने का निर्देश दिया. इसके बाद, सीबीआई टीम ने अधिकारी को उसके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया.
इसके साथ ही, सीबीआई ने पंजाब और चंडीगढ़ स्थित डीआईजी के ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें भारी मात्रा में नकदी और कई दस्तावेज बरामद किए गए.
कार्रवाई में सीबीआई को लगभग 5 करोड़ रुपए की नकदी, लगभग 1.5 किलोग्राम वजन के आभूषण, पंजाब में अचल संपत्तियों और उससे जुड़े दस्तावेज, दो लग्जरी वाहनों (मर्सिडीज और ऑडी) की चाबियां, 22 लग्जरी घड़ियां और लॉकर की चाबियां मिलीं.
सीबीआई ने दूसरे आरोपी व्यक्ति के पास से 21 लाख रुपए नकद बरामद किए. जांच एजेंसी ने बताया कि फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें Friday को विशेष अदालत में पेश किया जाएगा.
–
डीसीएच/
You may also like
कौन हैं रिवाबा जडेजा? क्रिकेट स्टार की पत्नी जिन्हे गुजरात कैबिनेट में मिली जगह, जानें उनसे जुडी ये बातें
RITES Jobs: राइट्स लिमिटेड में निकलीं वरिष्ठ तकनीकी सहायक की 600 नौकरियां, इस तरह करें आवेदन
होटल में मिलने आई थी बॉयफ्रेंड से कमरे में पहुंचते` ही किया गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा काम जो किसी ने सोचा भी न होगा
Travel Tips: दीपावली की छुटि्टयों में परिवार के साथ Trishla Farmhouse पर करें यादगार पार्टी
केंद्र सरकार ने पीएम गतिशक्ति योजना के तहत पांच मुख्य प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन किया