बीजिंग, 13 जुलाई . हाल ही में, जापान के रक्षा मंत्रालय ने चीनी सैन्य विमानों के जापानी विमानों के पास कथित “असामान्य निकट” की घोषणा की. चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता च्यांग बिन ने इस बात के प्रति संवाददाताओं के सवाल का जवाब दिया.
च्यांग बिन ने कहा कि हाल ही में जापानी वायु आत्मरक्षा बल के टोही विमानों ने चीन के पूर्वी चीन सागर वायु रक्षा पहचान क्षेत्र में गहन टोही के लिए कई बार प्रवेश किया. चीनी सैन्य विमानों ने कानून के अनुसार उनका सत्यापन, पहचान, ट्रैकिंग और निगरानी की है.
चीन की संबंधित कार्रवाई पूरी तरह से वैध, उचित, पेशेवर और मानकीकृत है. गहन टोही के दौरान जापानी जहाजों व विमानों द्वारा चीन को परेशान करना चीन-जापान समुद्री और वायु सुरक्षा के लिए जोखिमों का मूल कारक है.
चीन को उम्मीद है कि द्विपक्षीय संबंधों का स्थिर विकास हासिल करने वाला माहौल बनाने के लिए जापान चीन के साथ मिलकर काम करेगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post जापान के हाइप रेंडरिंग के बारे में चीन का जवाब first appeared on indias news.
You may also like
सुपरमैन की शानदार शुरुआत, पहले वीकेंड में 24.50 करोड़ की कमाई
जैनिक सिनर ने दो बार के चैंपियन कार्लोस अल्काराज को हराकर जीता पहला विंबलडन खिताब
मप्र आईए… बेहिचक निवेश करें, हम भी आपको रिटर्न गिफ्ट देने में कोई कमी नहीं रखेंगे: मोहन यादव
चेन्नई में पति की अजीब हरकत, पत्नी ने किया पुलिस में शिकायत
मध्य प्रदेश में फर्जी एडवायजरी सेंटर का भंडाफोड़, 120 लोग गिरफ्तार