New Delhi, 14 जुलाई . पश्चिम बंगाल में भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे असीम कुमार घोष को हरियाणा का राज्यपाल बनाया गया है. Monday को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने असीम घोष को हरियाणा के राज्यपाल के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की. असीम घोष हरियाणा के 19वें राज्यपाल होंगे, जो बंडारू दत्तात्रेय की जगह लेंगे.
15 जुलाई 2021 को बंडारू दत्तात्रेय ने हरियाणा के राज्यपाल के रूप में पदभार ग्रहण किया था. चार साल बाद हरियाणा में असीम कुमार घोष के रूप में नए राज्यपाल की नियुक्ति हुई है. हालांकि, उनकी नियुक्ति राज्यपाल के संबंधित कार्यालयों का कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होगी.
असीम घोष का जन्म 1944 में पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में हुआ. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हावड़ा विवेकानंद इंस्टीट्यूशन से प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने कोलकाता के विद्यासागर कॉलेज से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक किया और फिर कलकत्ता विश्वविद्यालय से इसी विषय में स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की.
38 वर्षों (1966 से 2004) तक असीम घोष ने राजनीतिक विज्ञान के प्रोफेसर के रूप में कार्य किया. वे 1991 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े. 1996 में असीम घोष पश्चिम बंगाल में भाजपा के सचिव बने और 1998 में राज्य उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए. 1999 से 2002 तक उन्होंने अध्यक्ष के रूप में भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई का नेतृत्व किया.
2003 में उन्हें त्रिपुरा का प्रभारी बनाया गया. दो साल तक उन्होंने यह जिम्मेदारी संभाली. वह 2004 से 2006 तक भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी रहे.
2013 में असीम घोष को Lok Sabha उपचुनाव लड़ने का मौका मिला. अंबिका बनर्जी के निधन के बाद पश्चिम बंगाल की हावड़ा सीट पर यह उपचुनाव हुआ, लेकिन उसमें वे हार गए थे. असीम घोष कुछ समय से सक्रिय राजनीति से दूर थे. हालांकि,पिछले दिनों उन्होंने पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष सामिक भट्टाचार्य के चुनाव में जिम्मेदारी निभाई थी.
अपने लंबे राजनीतिक, शैक्षणिक और संगठनात्मक अनुभव रखने वाले असीम घोष आगे हरियाणा में राज्यपाल की जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे.
–
डीसीएच/एएस
The post असीम कुमार घोष बने हरियाणा के 19वें राज्यपाल, लेंगे बंडारू दत्तात्रेय की जगह first appeared on indias news.
You may also like
मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, श्री कार्तिक स्वामी मंदिर की प्रतिकृति भेंट की
नितिन नबीन का राजद पर तंज- 'लालटेन नहीं, एलईडी की रोशनी में दिखेगा विकास'
महाराष्ट्र : टैक्स बढ़ोतरी पर सरकार के खिलाफ होटल और रेस्टोरेंट उद्योग का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन
काम करने के नौ माह बाद भी वन विभाग से मजदूरी भुगतान नहीं
मातृभूमि कर्मचारी संगठन ने नन्हें कदमों को किया सुरक्षा प्रदान