गाजियाबाद, 15 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी में Wednesday सुबह Enforcement Directorate (ईडी) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इकराम नगर स्थित अंसारी अलीमुद्दीन और नफीस के ठिकानों, घर पर छापेमारी की. ईडी की टीम सुबह करीब साढ़े चार बजे पहुंची और दोनों स्थानों पर तलाशी जारी है.
अलीमुद्दीन अंसारी भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे का नेता है. जहां पर ईडी की छापेमारी चल रही है उस घर में तीन भाई रहते हैं. अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि टीम में कितने लोग हैं और किस मामले को लेकर छापेमारी की जा रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अलीमुद्दीन अंसारी के India के रहने वाले नवाब जो Dubai में रहता है, उससे करीबी रिश्तेदार हैं. अलीमुद्दीन ने नवाब के जरिये काफी लोगों के काफी पैसे Dubai में इन्वेस्ट करवाए हैं इसी को लेकर रेड चल रही है.
अंसारी अलीमुद्दीन और नफीस के घरों के पास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. किसी को भी पास जाने की इजाजत नहीं है. अभी कोई भी अधिकारी कुछ बताने को तैयार नहीं है.
इसी क्रम में इससे पहले ईडी ने Tuesday को दिल्ली में यशदीप शर्मा और अन्य के खिलाफ बैंक धोखाधड़ी मामले में चार प्रमुख शहरों दिल्ली, हैदराबाद, jaipur और Mumbai में एक-एक परिसर पर तलाशी अभियान चलाया था.
यह कार्रवाई डीएलजेडओ-I जोनल कार्यालय की ओर से की गई थी. ईडी ने पंजाब एंड सिंध बैंक की शिकायत पर दर्ज सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर एक ईसीआईआर (प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट) दर्ज किया था. जांच में पाया गया कि यशदीप शर्मा और उनके परिवार के सदस्यों ने अपनी स्वामित्व वाली संस्थाओं के जरिए बैंक से लिए गए लगभग 70 करोड़ रुपये के ऋण की हेराफेरी की थी.
ईडी के अनुसार, तलाशी वाले परिसर यशदीप शर्मा से जुड़े व्यक्तियों और संस्थाओं के थे. ऋण की बड़ी रकम को उनकी विभिन्न कंपनियों में ट्रांसफर कर दिया गया था, जो किसी व्यावसायिक गतिविधि में शामिल नहीं थीं. इससे बैंक को भारी नुकसान हुआ था. यह धोखाधड़ी का मामला मनी लॉन्ड्रिंग अधिनियम के तहत दर्ज किया गया था.
–
एसएके/डीएससी
You may also like
जीएसटी बचत उत्सव : सूरजपूर के बाजारों में रौनक, त्योहारी खरीदारी में बंपर वृद्धि
IPL 2026: दिल्ली की नजरें संजू सैमसन पर, केएल राहुल भी हो सकते हैं ट्रेड, आईपीएल ऑक्शन से पहले बड़े खेल की आशंका
मुंबईः रोहिंग्या और बांग्लादेशी फेरीवालों की तलाश में अभियान चलाने के निर्देश
बिजली बिल के नाम पर प्रताड़ित किए जा रहे उपभोक्ता : अजय
एसीबी ने पंचायती राज विभाग के उपनिदेशक शैलेश को किया गिरफ्तार