पटना, 3 मई . पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ के भारत के पानी रोकने के लिए ढांचा बनाने पर इसे ध्वस्त किए जाने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि सही अर्थों में पाकिस्तान की कोई हैसियत नहीं है. केवल ‘फुसफुसी बम’ की तरह रिएक्ट करने से पाकिस्तान दुनिया के सामने अपनी माली हालत का सच आने से रोक नहीं पाएगा.
जदयू के प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की कमर टूट चुकी है, महंगाई बेहिसाब है. सेना और आईएसआई बलूचिस्तान, खैबर पख़्तून और सिंध के इलाके में खुद की प्रासंगिकता को सिद्ध कर पाने में पूरी तरह असफल हो गई है. ऐसे में बड़ी-बड़ी बातें करना बेकार है. भारत ने तो अभी उन्हें ट्रेलर दिखाया है, अभी पूरी पिक्चर बाकी है. पाकिस्तानी रक्षा मंत्री यह भी कबूल कर चुके हैं कि पाकिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंकवादियों के लिए होता रहा है. वे पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनकाब कर चुके हैं. जो कुछ होना है वह पाकिस्तान के लिए प्राणघातक होने जा रहा है. उनके लिए मुश्किलें बढ़ने वाली हैं.
दरअसल, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा था कि भारत सिंधु जल संधि का उल्लंघन कर पानी रोकने की कोशिश करता है या फिर बांध बनाता है तो इसे पाकिस्तान के खिलाफ हमला माना जाएगा. ऐसे किसी बांध को हम ध्वस्त करेंगे.
इधर, विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के जातीय जनगणना को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखे जाने पर भी जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जिले में हम लोगों ने बिहार में जातीय सर्वे और देश में जातीय जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संकल्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक निर्णय की जानकारी दे दी है. उन्होंने आगे कहा, “हम लोगों ने कहा है कि 58 वर्षों तक कांग्रेस सत्ता में रही, क्यों नहीं करा पाई? राजद जातीय सर्वे तो बिहार में करा सकती थी, 1990 से लेकर 2005 तक उनकी सरकार रही. देश में जब 2011 में एसीसी कर रहे थे, लेकिन उस एसीसी के आंकड़े भी कांग्रेस सार्वजनिक नहीं कर पाई. उस समय चिदंबरम जैसे लोग इसके खिलाफ थे. जिनके खुद के दामन दागदार हैं, वे दूसरे को क्या उपदेश देंगे?”
एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बिहार के सीमांचल इलाके में दौरे को लेकर जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि बिहार में जो राजनीतिक दलों और गठबंधनों की जो हैसियत है, उसमें नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए पहले 10 स्थान में नौ स्थान पर अकेले काफी है. 10वें स्थान पर कौन आता है, यह देखना दिलचस्प होगा. उन्होंने कहा, “कोशिश करने दीजिए सबको, तेजस्वी यादव और नए खिलाड़ियों को भी. यह मुकाबला एकतरफा है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम लोग सरकार बनाने जा रहे हैं और 225 सीटों पर हमारी जीत होगी.”
–
एमएनपी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
बिच्छू के काटने पर करे ये उपाय ! कुछ ही समय में डंक अपने आप बाहर निकल जाएगा、 〥
50 की उम्र में दिखना है 30 का तो आज से ही इसे दूध में डालकर पीना शुरू कर दे |कमजोरी/आलस ख़त्म कर रखेगˈ 〥
04 मई से इन 6 राशियों का होगा भाग्य उदय, बन जायेंगे अचानक अटके कार्य मिलेगी ख़ुशी
सुनीता रोशन ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन और कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट्स पर की खुलकर बात
Aaj Ka Panchang 4 May 2025 : आज श्री दुर्गाष्टमी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय