jaipur, 5 नवंबर . Rajasthan भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा भारतीय सेना और चुनाव आयोग पर की गई हालिया टिप्पणियों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जब एक “55 वर्षीय युवा नेता” दिशाहीन होकर असंगत बयान देता है, तो उसकी लापरवाही की कीमत पूरे देश को चुकानी पड़ती है.
मदन राठौड़ ने कहा, “हर चुनाव से पहले कांग्रेस और राहुल गांधी अपने ‘राष्ट्र-विरोधी टूलकिट’ का इस्तेमाल करते हैं. उनका उद्देश्य सिर्फ भ्रम फैलाना, अराजकता पैदा करना और लोकतंत्र को कमजोर करना होता है. वे संवैधानिक संस्थाओं जैसे न्यायपालिका, चुनाव आयोग और सशस्त्र बलों पर लगातार हमले करते हैं.”
Rajasthan भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस नेता द्वारा लगाए गए चुनाव आयोग संबंधी आरोपों को झूठा, निराधार और सबूत विहीन बताया. उन्होंने कहा कि अगर मतदाता सूची में कोई गड़बड़ी है तो उसे सबूतों के साथ आयोग को दिया जाना चाहिए. इसके बजाय राहुल गांधी सार्वजनिक मंचों से आरोप लगाकर नागरिकों को गुमराह करना पसंद करते हैं.
भाजपा नेता ने कहा कि न्यायपालिका पहले भी राहुल गांधी को निराधार दावे करने के लिए फटकार लगा चुकी है. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने स्वयं स्वीकार किया था कि लोकतंत्र की रक्षा करना उनका काम नहीं है. यही साबित करता है कि उनका असली उद्देश्य इसे कमजोर करना है. वह विदेशी शक्तियों के साथ मिलकर India की संस्थाओं को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करते हैं.
मदन राठौड़ ने यह भी कहा कि राहुल गांधी विदेशों में लंबा समय बिताने के बाद India लौटते हैं और वहीं के विभाजनकारी विचारों को लागू करने की कोशिश करते हैं.
उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी के ताजा बयान आगामी बिहार चुनाव में महागठबंधन की संभावित हार को लेकर उनकी हताशा को दर्शाते हैं. कांग्रेस और उसके सहयोगी जानते हैं कि हार तय है, इसलिए वे मतदाता सूचियों और विदेशी हस्तक्षेप के मनगढ़ंत किस्से फैला रहे हैं.
Rajasthan भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी लगातार सशस्त्र बलों का मनोबल गिराने की कोशिश करते रहे हैं. सर्जिकल स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी उन्होंने इसी तरह के बयान दिए. यह हमारे वीर सैनिकों के त्याग और पराक्रम का अपमान है.
मदन राठौड़ ने राहुल गांधी पर “अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो” नीति अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता जाति, धर्म और क्षेत्रीय आधार पर देश को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन वह भूल जाते हैं कि India के लोग ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना से प्रेरित हैं.
मदन राठौड़ ने कहा कि आगामी बिहार चुनाव परिणाम राहुल गांधी को स्पष्ट संदेश देंगे कि India की जनता लोकतांत्रिक तरीके से इस तरह की राष्ट्र-विरोधी बयानबाजी का जवाब देना जानती है. देश के लोग झूठे प्रचार में नहीं आएंगे, वे राष्ट्र के गौरव और सुरक्षा के साथ खड़े रहेंगे.
–
एएसएच/वीसी
You may also like

दिल्ली में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देना दिल्ली सरकार का लक्ष्य: आशीष सूद –

दिल्ली में धूल प्रदूषण पर सख्त रुख के बाद PWD हुआ सक्रिय, 200 मेंटेनेंस वैन उतरीं सड़कों पर

Rahul Gandhi Allegation: हरियाणा में वोट चोरी के पक्ष में राहुल गांधी की ओर से दिए सबूत गलत निकले!, जानिए मकान से लेकर वोटर आईडी तक की पड़ताल में क्या पता चला?

बिहार चुनाव: पहले चरण के लिए मतदान 6 नवंबर को, 14 मंत्री आजमा रहे अपना भाग्य –

बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्में मचा रही हैं धूम? जानें ताजा आंकड़े!




