Mumbai , 29 अगस्त . अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पर चांदनी का खुमार छाया है. उन्होंने इसकी एक रील अपने social media अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
इस रील में शिल्पा शेट्टी मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी के ‘चांदनी’ लुक को रीक्रिएट करती दिख रही हैं. शिल्पा पीली साड़ी में हूबहू श्रीदेवी जैसी लग रही हैं. वो फिल्म के गाने ‘तेरे मेरे होठों पे गीत मितवा’ पर डांस भी करती दिखाई दे रही हैं.
इस रील के जरिए श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें अपना आदर्श बताया है. अभिनेत्री ने इसे शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, “मेरी आदर्श श्रीदेवी को श्रद्धांजलि.”
इस पोस्ट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. social media पर वो एक्ट्रेस की तारीफ भी करते दिखाई दिए.
चांदनी श्रीदेवी और ऋषि कपूर की एक रोमांटिक फिल्म थी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था. इसके गाने हिट थे, और आज भी लोग उन्हें गुनगुनाते दिख जाते हैं.
इससे पहले एक पोस्ट में शिल्पा शेट्टी ने बताया था कि इस बार वो गणपति जी को घर नहीं ला रही हैं, इस बात का उन्हें दुख है. शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर पिछले गणपति उत्सव की एक रील और एक भावुक नोट साझा किया था.
शिल्पा ने लिखा, “इस साल आपके बिना घर अधूरा सा लग रहा है, लेकिन दिल आपके आशीर्वाद से भरा है. गणपति बाप्पा मोरया, अगले बरस आप जल्दी आना.”
आगे उन्होंने इसका कारण भी बताया. उन्होंने लिखा, “प्रिय मित्रों, अत्यंत दुःख के साथ, हमें आपको यह सूचित करते हुए खेद हो रहा है कि परिवार में किसी के निधन के कारण, इस वर्ष हम गणपति उत्सव नहीं मना पाएंगे. परंपरा के अनुसार, हम 13 दिनों का शोक मनाएंगे और इसलिए किसी भी धार्मिक उत्सव से परहेज करेंगे. आभार सहित, कुंद्रा परिवार.”
शिल्पा शेट्टी को आखिरी बार फिल्म ‘सुखी’ में देखा गया था. वो बहुत जल्द कन्नड़ एक्शन ड्रामा फिल्म ‘केडी: द डेविल’ में नजर आएंगी. इसमें संजय दत्त, ध्रुव सरजा और नोरा फतेही भी अहम किरदार में हैं.
–
जेपी/केआर
You may also like
Sagar: खूनी संघर्ष में पिता-पुत्र की हत्या, बिजरी गांव में दहशत और सन्नाटा पसरा, भारी पुलिस बल तैनात
PAK vs AFG: सलमान आगा और हारिस रऊफ़ चमके, पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज़ में अफ़ग़ानिस्तान को 39 रन से हराया
The Summer I Turned Pretty: अंतिम तीन एपिसोड का ट्रेलर जारी
ज्यादा बोलूंगा तो विवाद खड़ा हो जाएगा... महुआ मोइत्रा के खिलाफ बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल
भारतीय सेना ने 'कन्वर्ज कैप्सूल-2' का किया सफल आयोजन