जोधपुर, 6 अक्टूबर . Rajasthan के जोधपुर में बहुचर्चित लवली कंडारा एनकाउंटर मामले की जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने Monday को जोधपुर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. टीम ने 13 अक्टूबर 2021 को हुए एनकाउंटर के पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी जुटाई.
13 अक्टूबर 2021 को रातानाडा थाने के तत्कालीन थाना अधिकारी लीलाराम की टीम ने एक मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर लवली कंडारा को गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी. इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था. इसके बाद तत्कालीन Chief Minister अशोक गहलोत की Government ने 31 अक्टूबर 2023 को इस मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए केंद्र Government को पत्र लिखा था. इसके बाद, सीबीआई ने 9 जनवरी 2025 को इस मामले में एक First Information Report दर्ज की.
सीबीआई ने अपनी First Information Report में रातानाडा थाने के तत्कालीन थाना अधिकारी लीलाराम, constable जितेंद्र सिंह, किशन सिंह, विश्वास और गनमैन अंकित को आरोपी बनाया है. सीबीआई क्राइम ब्रांच के डीएसपी मोहिंदर सिंह इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. इससे पहले सीबीआई टीम 28 जनवरी को जोधपुर में लवली कंडारा के परिजनों से भी बातचीत कर घटनाक्रम की पूरी जानकारी ले चुकी है.
13 अक्टूबर 2021 को तत्कालीन थाना अधिकारी लीलाराम को सूचना मिली थी कि हिस्ट्रीशीटर लवली कंडारा हाईकोर्ट कॉलोनी के पास अपनी एसयूवी गाड़ी में कुछ साथियों के साथ घूम रहा है. लीलाराम एडीसीपी के गनमैन से पिस्तौल लेकर तीन constable के साथ अपनी निजी कार से रवाना हुए थे.
Police ने जब लवली की एसयूवी को घेरा तो उसके छह साथी भाग गए. जब Police ने लवली को पकड़ने की कोशिश की, तो उसने एक constable पर पिस्तौल तानकर खुद को छुड़ाया. इसके बाद, इंजीनियरिंग कॉलेज के पास ग्रीन गेट पर लवली की एसयूवी डिवाइडर पर चढ़ गई.
Police के अनुसार, इस दौरान डिगाड़ी के पास लवली ने Police पर फायरिंग की, जिसमें उसने पहली गोली कार के बंपर और दूसरी तत्कालीन थाना अधिकारी लीलाराम के पैर पर मार दी और तीसरी गोली पिस्टल में फंस गई.
Police ने भी बचाव में फायरिंग की और लीलाराम ने सात फायर किए, जिसमें गोली लवली के सीने, पेट और हाथ में लगीं. इसके साथ ही ड्राइवर को पकड़ लिया. घायल लवली को मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई थी. अब सीबीआई इस पूरे घटनाक्रम की सच्चाई की जांच कर रही है.
–
एसएके/डीएससी
You may also like
मध्य प्रदेश उद्योग जगत के सहयोग से बनेगा देश का अव्वल राज्य: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
दीपावली बोनस नवरात्रि के प्रारंभ से ही लोगों को मिलने लगा : मनीष शुक्ला
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी: बॉक्स ऑफिस पर भारी गिरावट
वन विहार में बच्चों ने वन्यजीवों तथा प्रकृति से जुड़े मॉडल बनाकर पर्यटकों को किया जागरूक
मप्रः मंत्री सारंग ने की सहकारिता विभाग की समीक्षा