रांची, 25 जुलाई . झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है. इस परीक्षा में अभय कुजूर ने प्रशासनिक सेवा में पहला स्थान हासिल किया है, जबकि आशीष अक्षत ने पुलिस सेवा में टॉप किया है.
परीक्षा का परिणाम 25 जुलाई को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. जेपीएससी ने 342 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की थी. इसमें 207 पद डिप्टी कलेक्टर और 35 पद डीएसपी के शामिल हैं. आवेदन प्रक्रिया फरवरी 2024 में शुरू हुई थी.
प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के बाद 864 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में मिले अंकों के आधार पर 342 सफल अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जारी की गई है. इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 7 साल की छूट भी दी गई थी.
टॉप-10 में आशीष अक्षत, अभय कुमार, रवि रंजन कुमार, गौतम गौरव, श्वेता, राहुल कुमार विश्वकर्मा, रोबिन कुमार, संदीप प्रकाश, स्वाति केशरी और राजीव रंजन शामिल हैं. कुल पदों में 155 अनारक्षित, 88 अनुसूचित जनजाति, 31 अनुसूचित जाति, 15 अन्य पिछड़ा वर्ग, 24 पिछड़ा वर्ग और 29 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित थे.
सभी परीक्षार्थी अंतिम परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट जेपीएससी डॉट जीओवी डॉट इन पर देख सकते हैं.
वेबसाइट पर सफल अभ्यर्थियों के नाम और रोल नंबर के साथ पूरी सूची अपलोड कर दी गई है. जेपीएससी की 11वीं से 13वीं सिविल सेवा की परीक्षा का विज्ञापन वर्ष 2024 के जनवरी में ही जारी हुआ था. इसकी प्रारंभिक परीक्षा मार्च में ली गई थी, जिसमें साढ़े तीन लाख से भी ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसका रिजल्ट 22 अप्रैल को जारी किया गया था.
रिजल्ट के आधार पर 7,011 परीक्षार्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए चयनित हुए थे. इसके बाद मुख्य परीक्षा 22 से 24 जून, 2024 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित हुई थी. इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार पिछले माह आयोजित किया गया था.
–
एसएनसी/एफएम
The post जेपीएससी सिविल सेवा का फाइनल रिजल्ट जारी, पुलिस सेवा में आशीष और प्रशासनिक में अभय बने टॉपर appeared first on indias news.
You may also like
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
राजस्थान के स्कूल हादसे में जान गंवाने वाले छात्रों के परिजनों को 10 लाख की आर्थिक मदद, संविदा पर नौकरी
एटीएम काटकर चोरी का प्रयास विफल,पुलिस को सूचना देने के बावजूद विलंब से पहुंची पुलिस,अर्टिगा गाड़ी पर सवार होकर आए थे चोर
ENG vs IND: जो रूट ने रिकी पोंटिंग को छोड़ा पीछे, टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने
हरी ˏ मिर्च खाने वालों पहले एक बार जरूर पढ़ ले ये पोस्ट, फिर मत बोलना बहुत देर बाद लगा पता