विशाखापत्तनम, 6 अक्टूबर . एसीए-वीडीसीए विशाखापत्तनम क्रिकेट स्टेडियम में दो स्टैंड का नाम India की दिग्गज महिला क्रिकेटर ‘मिताली राज’ और ‘रवि कल्पना’ के नाम पर रखा जाएगा. इन स्टैंड के उद्घाटन समारोह का आयोजन 12 अक्टूबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला वर्ल्ड कप मैच के साथ किया जाएगा.
आंध्र प्रदेश के मंत्री नारा लोकेश के साथ अगस्त 2025 में ‘ब्रेकिंग बाउंड्रीज’ कार्यक्रम में India की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के अनुरोध के बाद यह फैसला लिया गया है.
Monday को जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि स्मृति मंधाना की अपील पर अमल करते हुए, मंत्री नारा लोकेश ने तुरंत आंध्र क्रिकेट संघ से परामर्श किया, जिसके परिणामस्वरूप विशाखापत्तनम स्टेडियम में महिला क्रिकेट की महान हस्तियों के नाम पर स्टैंड का नामकरण करके उन्हें सम्मानित करने का फैसला लिया गया है.
मंत्री नारा लोकेश ने कहा, “स्मृति मंधाना के विचारशील सुझाव ने व्यापक जनभावना को छुआ है. इस विचार को तत्काल अमल में लाना लैंगिक समानता और महिला क्रिकेट के अग्रदूतों को सम्मान देने के प्रति हमारे सामूहिक समर्पण को दर्शाता है.”
आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (एसीए) भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच से पहले 12 अक्टूबर को ‘मिताली राज स्टैंड’ और ‘रवि कल्पना स्टैंड’ का उद्घाटन करेगा.
स्टैंड का नाम बदलने से महिला क्रिकेटर्स को सम्मानित करने के साथ खेल में उनके योगदान पर भी प्रकाश डाला जाएगा. इससे देश की बच्चियों को महिला क्रिकेट को एक पेशे के रूप में अपनाने की प्रेरणा भी मिलेगी.
India की पूर्व कप्तान मिताली राज ने अपने करियर में 12 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतकों के साथ 699 रन बनाए. इसके अलावा, उन्होंने 232 वनडे मुकाबलों में 7 शतकों और 64 अर्धशतकों के साथ कुल 7,805 रन जुटाए. 89 टी20 मुकाबलों में मिताली राज के बल्ले से 2,364 रन निकले.
दूसरी ओर, आंध्र प्रदेश में जन्मीं रवि कल्पना ने बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज राज्य स्तर पर अपनी चमक बिखेरी. उन्होंने India की तरफ से 7 वनडे मैच भी खेले.
–
आरएसजी
You may also like
रोहित-कोहली या कप्तान गिल नहीं... यह सूरमा बनेगा कंगारुओं के लिए काल, धुंआ-धुंआ कर देगा!
हाजीपुर के चीनी और राजातालाब के लक्कड़ पहलवान की 51 हजार की कुश्ती बराबरी पर छूटी
किसानों के मसीहा को श्रद्धांजलि, टिकैत की जयंती पर गूंजी किसानों की आवाज
बार-बार पेशाब जाने से हैं परेशान? तो` अपनाएँ यह उपाय नहीं लगाएंगे टॉयलेट के चक्कर
7 अक्टूबर: खून और संघर्ष की कहानी, इतिहास के पन्नों पर छपी वो तारीख जिसे दुनिया भूलना चाहती है