बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश), 26 अप्रैल . हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर पहुंचे भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने शनिवार को राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने और महिलाओं को 1,500 रुपए मासिक भत्ता देने में पूरी तरह विफल रही है.
अनुराग ठाकुर ने चीफ इंजीनियर विमल नेगी की संदिग्ध मौत पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि नेगी की मृत्यु के कारणों पर अब भी प्रश्नचिह्न लगा हुआ है. उनकी मौत किन परिस्थितियों में हुई, इस पर स्पष्टता नहीं है, जिससे कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने हाल ही में प्रदेश में उच्च अधिकारियों के इस्तीफों को लेकर भी चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि एक के बाद एक अधिकारी अपने पद छोड़ रहे हैं, जिससे यह सवाल उठता है कि प्रशासन में किस प्रकार दबाव और भय का माहौल बना हुआ है.
उन्होंने कहा कि इस मामले में एक डायरी और एक पेन ड्राइव भी बरामद हुई है, जो इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई है. पेन ड्राइव में किस-किस का नाम सामने आया है, यह जांच का विषय है और इस पूरे मामले की व्यापक और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.
इससे पहले, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला था. उन्होंने 20 अप्रैल को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पर अव्यवस्था फैलाने, केंद्र से मिले फंड का दुरुपयोग और कुप्रबंधन का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा था कि प्रदेश में “नॉन-परफॉर्मिंग गवर्नमेंट” नजर आ रही है और जनता अब कांग्रेस को सत्ता सौंपने के अपने फैसले पर पछता रही है. उन्होंने सुक्खू सरकार के बार-बार यह कहने पर कि केंद्र से पर्याप्त फंड नहीं मिल रहा, पर तंज कसते हुए कहा था, “मैं कांग्रेस सरकार से पूछना चाहता हूं कि केंद्र ने कौन सा पैसा नहीं दिया?”
उन्होंने दावा किया था कि केंद्र सरकार ने आपदा राहत के लिए हिमाचल को 1,782 करोड़ रुपए दिए थे, लेकिन राज्य सरकार इनका सही ढंग से वितरण नहीं कर पाई. उन्होंने कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार 31 मार्च को ट्रेजरी बंद रही, जबकि पहले इस दिन रात तक काम होता था. नड्डा ने इसे कुप्रबंधन का सबसे बड़ा उदाहरण बताया.
–
डीएससी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
बेहतर फसल उत्पादन के लिए मिट्टी परीक्षण करवाना नितांत आवश्यक : डॉ. खलील खान
पहलगाम में आतंकी घटना को लेकर राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन ने निकाला कैंडिल मार्च
डिस्लेक्सिया एक न्यूरोलॉजिकल स्थिति है जो पढ़ने लिखने और वर्तनी में कठिनाई पैदा करती है : प्रो. ब्रजभूषण
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जिला जेल का किय आकस्मिक निरीक्षण,सब कुछ सामान्य
पहलगाम आतंकी हमले में केंद्र सरकार की बड़ी नाकामी : स्वामी प्रसाद मौर्य