New Delhi, 21 सितंबर . BJP MP योगेंद्र चंदोलिया ने पीएम मोदी की स्वदेशी पहल और GST सुधारों की सराहना की. उन्होंने भरोसा जताया कि देशवासी स्वदेशी वस्तुओं को अपनाएंगे.
उन्होंने 22 सितंबर से लागू होने वाले GST स्लैब सुधारों को लेकर पीएम मोदी के संबोधन की प्रशंसा की.
से बातचीत में BJP MP योगेंद्र चंदोलिया ने पीएम मोदी की स्वदेशी पहल और GST सुधारों की सराहना करते हुए कहा कि शारदीय नवरात्रि की पूर्व संध्या पर पीएम मोदी ने देश को संबोधित कर बताया कि 22 सितंबर से 400 से अधिक वस्तुओं की कीमतें कम होंगी, जिससे त्योहारी सीजन में लोगों की बचत बढ़ेगी और खर्च करने की क्षमता बढ़ेगी.
पीएम ने स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की अपील की, जिसमें छोटे-छोटे उद्यमों को बढ़ावा मिलेगा, कारोबारियों की कमाई बढ़ेगी और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी.
उन्होंने GST के लाभों पर जोर देते हुए कहा कि पहले कई टैक्सों के कारण व्यापारी और उपभोक्ता उलझन में रहते थे, लेकिन अब एक देश, एक टैक्स से पारदर्शिता आई है.
चंदोलिया ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 11 वर्षों में India की अर्थव्यवस्था विश्व में चौथे पायदान पर पहुंची है. उन्होंने आत्मनिर्भर India के दृष्टिकोण का समर्थन करते हुए कहा कि छोटी-छोटी चीजें, जैसे कंघी, भी India में बननी चाहिए.
उन्होंने कहा कि India को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य पीएम मोदी ने लिया है; इसे साकार करने के लिए हमें स्वदेशी को ज्यादा से ज्यादा अपनाना होगा.
वहीं, BJP MP मनोज तिवारी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेस्ट ज्योति नगर में एक धर्मशाला में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन को सुना. संबोधन के बाद, तिवारी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने GST सुधारों के रूप में देश को एक नया तोहफा दिया है. 22 सितंबर से GST दरों में आई कमी से राहत मिलेगी. पीएम मोदी ने स्वदेशी अपनाने पर बल दिया.
तिवारी ने स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की अपील का समर्थन किया और उत्साह बढ़ाने के लिए हम होंगे कामयाब गीत भी गाया. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि India को आत्मनिर्भर बनाने का सपना जो पीएम मोदी ने देखा है, वह साकार जरूर होगा. हमें स्वदेशी को अपनाना है.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
साहिबज़ादा फ़रहान का वो सेलिब्रेशन जो भारत-पाकिस्तान के मैच पर भारी पड़ गया
'ऑपरेशन व्हाइट बॉल': अभिषेक शर्मा ने तोड़ा गुरु युवराज सिंह का रिकॉर्ड, बने प्लेयर ऑफ द मैच
Jolly LLB 3: अक्षय कुमार की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
Trisha Kar Madhu Hot Video: त्रिशा कर मधु का हॉट वीडियो वायरल, लाल साड़ी में ढाया कहर!
प्रियंका गांधी ने फिलिस्तीन मुद्दे पर केंद्र सरकार की नीति को बताया शर्मनाक